बक्सर और आरा के बीच दौड़ेंगी जीपीएस तथा सीसीटीवी से युक्त दो बसें ..
बसों के रवाना होने के पहले वहां मौजूद मंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों ने पहले यात्री के रूप में बस पर सवार होकर सफर किया. श्री निराला ने बताया कि दोनों बसों का परिचालन आरा बस डीपो से होगा. बस का परिचालन राजधानी पटना में चल रहे नगर वस सेवा की तर्ज पर होगा
- परिवहन मंत्री संतोष निराला ने दिखाई हरी झंडी.
- मंत्री विधायक समेत अधिकारियों ने भी की बस की सवारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर से आरा के बीच गुरुवार को दो बसों का परिचालन शुरू किया गया. बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने हरी झंडी दिखाकर बक्सर किला मैदान से दोनों बसों को रवाना किया. बसों के परिचालन से आरा-बक्सर के बीच यात्रा करने वाले लोगों को लोगों को काफी सहूलियत होने की उम्मीद है.
गुरुवार को बक्सर किला मैदान से राज्य परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बक्सर और आरा के बीच दोनो बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर श्री निराला के साथ सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, परिवहन विभाग के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल तथा जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने भी बसों को हरी झंडी दिखाई. बसों के रवाना होने के पहले वहां मौजूद मंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों ने पहले यात्री के रूप में बस पर सवार होकर सफर किया. श्री निराला ने बताया कि दोनों बसों का परिचालन आरा बस डीपो से होगा. बस का परिचालन राजधानी पटना में चल रहे नगर वस सेवा की तर्ज पर होगा. ग्रामीण इलाकों को जोड़ेगी बस सेवा बस सेवा सघन आबादी को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगी. एक बस आरा बस स्टैंड से सुबह छह बजे चलकर पीरो, हसन बाजार, बिक्रमगंज, दावथ, मलियाबाग, नवानगर, कोरानसराय, डुमरांव बाजार, भोजपुर चौक, प्रतापसागर होते हुए बक्सर सुबह नौ बजे पहुंचेगी. जबकि, दूसरी बस आरा बस पड़ाव से सुबह सात बजे चलकर बिहिया, शाहपुर, ब्रम्हपुर, कृष्णाब्रम्ह और पुराना भोजपुर चौक से आशा पड़री, सिमरी, बलिहार, मझरियां, मेनरोड पड़री होते सुबह साढ़े नौ बजे तक बक्सर आए्गी. दोनों बसें प्रति दिन दो बार आवाजाही करेंगी. बिक्रमगंज होते बक्सर पहुंचने वाली बस सुबह साढ़े नौ बजे पुन: उसी रूट से आरा के लिए रवाना होगी. जबकि सिमरी होते आनेवाली बस सुबह दस बजे पुन: अपने उसी रूट से वापस आरा जाएगी. दुबारा यह बसें अपने पुराने रूट से ही दिन के एक बजे बक्सर के लिए रवाना होंगी.
जीपीएस और सीसीटीवी से लैस हैं दोनों बसें बस परिचालन के शुरू होने से आम यात्रियों को सस्ती एवं सुलभ के साथ ही सुरक्षित सेवा का लाभ मिलेगा. पथ परिवहन विभाग की दोनों बसें जीपीएस सिस्टम तथा सीसीटीवी कैमरा से लैस होगी. जिससे लोगों को सुरक्षित यात्रा का पूरा भरोसा रहेगा. इस मौके पर परिवहन विभाग के अपर सचिव तथा उप सचिव के साथ ही उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा, सदर एसडीओ केके उपाध्याय, जिला परिवहन पदाधिकारी मो. जियाउल्लाह हसन के अलावा पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Post a Comment