नरेंद्र मोदी के शासनकाल में नए भारत का हो रहा उदय- विनोद चौबे
बिना व्यक्तिगत लाभ हानि के राष्ट्रहित में निरंतर फैसले लेना यह साबित करता है कि देश में नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई प्रधानमंत्री नहीं हो सकता है
- पूर्व आईआरएस तथा भाजपा नेता ने मोदी सरकार के 4 सालों को सराहा
- कहा, विपक्ष की आलोचना व खिंचाई के बीच राष्ट्र हित में फैसले ले रहे हैं प्रधानमंत्री.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्स: देश के प्रति निष्ठा और अपनी कर्मठता से केंद्र सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं उस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए. बिना व्यक्तिगत लाभ हानि के राष्ट्रहित में निरंतर फैसले लेना यह साबित करता है कि देश में नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई प्रधानमंत्री नहीं हो सकता है. यह कहना है भाजपा लोकसभा नेता तथा पूर्व आईआरएस विनोद चौबे का. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित और सबका साथ सबका विकास के नारों के बीच पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ सरकारी अमले की मानसिकता बदलने की जो प्रक्रिया मोदी सरकार ने शुरू की उसका नतीजा है कि ई-गवर्नेंस, ई टेंडरिंग, डिजिटल भारत और जीएसटी इन चार उपक्रमों में देश और समाज की दिशा सोच कार्य पद्धति और निष्पादन सब को बदल दिया है. कहा जाए तो यह एक नए भारत का उदय है, जहां ना तो काला धन है, ना घोटाले. उन्होंने कहा कि देश में कुल मान्यता प्राप्त स्टार्टअप 14,803 हैं वहीं स्टार्टअप से रोजगार सृजन 1,41,775 तथा स्टार्टअप हब के पंजीकृत उपयोगकर्ता 2,85,811 ऐसे में यह स्पष्ट हो रहा है कि देश अब आत्मनिर्भर हो रहा है. तथा स्वरोजगार को पूरे अवसर प्राप्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता को आजादी के बाद से देश में एक ही परिवार के शासन से क्या लाभ मिला तथा मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में देश का कितना विकास हुआ इस पर स्वयं ही विचार करना चाहिए. उन्हें जवाब खुद-ब-खुद मिल जाएगा.
Post a Comment