Header Ads

नगर में गोली चलने की अफवाह से हलकान रही पुलिस ..

नगर थाना क्षेत्र में गोली चलने की अफवाह विभिन्न सोशल साइट्स पर देखने को मिली जिसके बाद यह बात पूरे नगर में आग की तरह फैल गई. हालांकि, पुलिसिया जांच में यह साबित हो गया कि यह महज अफवाह ही है.

  • मामूली विवाद पर में हुई बहस के दौरान उड़ा दी गई अफवाह.
  • सोशल साइट्स पर भी दी जा रही भ्रामक जानकारी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन कॉलेज गेट के समीप दो पक्षों में हुए मारपीट के दौरान गोली चलने की बात से पुलिसकर्मी हलकान रहे. गोली चलने की अफवाह पर नगर थानाध्यक्ष सदलबल तुरंत ही मौके पर पहुंच गए. थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने से पूर्व ही विवाद शांत हो चुका था. ज्ञात हुआ कि दो पक्षों के बीच मामूली बकबक हुई है, जिसको किसी ने गोली चलने का नाम देकर अफवाह फैला दी. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर किसी प्रकार का कोई आवेदन भी नहीं मिला है. वहीं गोली चलने की बात पूरी तरह से निराधार है.

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र में गोली चलने की अफवाह विभिन्न सोशल साइट्स पर देखने को मिली जिसके बाद यह बात पूरे नगर में आग की तरह फैल गई. हालांकि, पुलिसिया जांच में यह साबित हो गया कि यह महज अफवाह ही है.











No comments