धूम-धाम से मनाया गया भगत सिंह स्कूल का वार्षिक समारोह
प्रांगण में स्थित क्रांतिकारी कला एवं संस्कृति मंच पर छात्रों के द्वारा "दहेज की ज्वाला" और छात्राओं के द्वारा "भागों नही दुनिया को बदलो" नाटक प्रस्तुत कर सामाजिक बुराई को खत्म करने का संदेश दिया गया
- नाटकों के माध्यम से छात्रों ने दिया समाज को संदेश.
-विभिन्न महापुरुषों का रूप धर गाँव में किया भ्रमण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल सह उच्च विद्यालय मंगराव का 16 वां वार्षिक समारोह 25 दिसंबर 2018 दिन मंगलवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पहली बार सुबह 8:00 बजे से वीर शहीदों की याद में दीप प्रज्वलन कर उनके सम्मान में एनसीसी कैडेटों द्वारा सलामी परेड किया गया. इसके बाद स्कूल के शिक्षक श्रीनिवास सिंह, प्रधानाध्यापिका कुसुम रानी, शिक्षक दीपक शर्मा, श्याम जी बनवासी के नेतृत्व में देश के महान पुरुष महामानव गौतम बुद्ध, डॉ भीमराव आंबेडकर, ज्योतिबा राव फुले, सावित्रीबाई फुले, शहीद भगत सिंह, बिरसा मुंडा की झांकी प्रस्तुत कर पूरे गांव में भ्रमण किया गया और आम जनों को इन महापुरुषों के चरित्र से अवगत कराया गया.
इस मौके पर स्कूल के संस्थापक मकरध्वज सिंह विद्रोही, सक्रिय सदस्य भरत सिंह, सत्येंद्र राम ,राजेंद्र राम, शिवदुलार राम, रामाकांत खरवार, हाशिम अंसारी ,जयनाथ पासवान, व्यास राम, शिक्षक चंद्रशेखर राम सहित अन्य लोगों के द्वारा जगह जगह पर आम जनों के बीच शिक्षा के प्रति संदेश दिया गया. इसके बाद मध्य विद्यालय मंगराव के प्रांगण में स्थित क्रांतिकारी कला एवं संस्कृति मंच पर छात्रों के द्वारा "दहेज की ज्वाला" और छात्राओं के द्वारा "भागों नही दुनिया को बदलो" नाटक प्रस्तुत कर सामाजिक बुराई को खत्म करने का संदेश दिया गया. जिसमें कलाकार पियूष कुमार, अभिषेक ठाकुर, नीतीश कुमार, अमन कुमार ,मंजुला कुमारी ,प्रिया कुमारी, अनिता कुमारी ,रागिनी कुमारी ,श्वेता कुमारी ,मधु कुमारी, सपना कुमारी, कल्पना मौर्य, अंजू कुमारी सहित अन्य सभी छात्र-छात्राओं का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा है.कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुसुम रानी ने किया जबकि संचालन पंकज कुमार कमल ने किया.
इस मौके पर चौसा कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल कुशवाहा, न्याय सचिव इंदु देवी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ,अमरेंद्र पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं स्थानीय कलाकार व्यास वजीर अंसारी, प्रफुल्ल गुप्ता, हरिहर राम, मखंचु राजभर, सोहराब अंसारी ,रामेश्वर साह, विद्यासागर राम ,झुना उपाध्याय का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा .कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा एनसीसी परेड की कमान अनीष कुमार सिंह ,अभय सिंह ,नीतीश कुमार ने संभाला. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी छात्र अंकित कुमार, अमन कुमार, अनीश कुमार राम, धर्मेंद्र उर्फ भीम ,पंकज कुमार, नितेश कुमार, देवानंद ,चंदन कुमार ,राहुल कुमार, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार का विशेष योगदान रहा.
Post a Comment