पॉलिथीन बैग का दुष्प्रभाव बताने निकाली गई साइकिल रैली ..
पॉलीथिन बैग से होने वाले नुकसानों के बारे में एवं प्रयोग करने पर जुर्माने के बारे में जगह जगह रैली को रोक कर लोगों को जानकारी दी गई
- जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.
- पूरे नगर में लगाया रैली ने चक्कर दिया पॉलिथीन मुक्ति का संदेश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पॉलीथिन बैग पर लगे बैन के बाद बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद नगर परिषद ने साइकिल रैली निकाल कर नगर के लोगो जागरूक किया. साइकिल रैली को नगर के किला मैदान से डीएम राघवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली नगर के सभी चौक-चौराहे होते हुए किला मैदान आकर समाप्त हो गया.
पॉलीथिन बैग से होने वाले नुकसानों के बारे में एवं प्रयोग करने पर जुर्माने के बारे में जगह जगह रैली को रोक कर लोगों को जानकारी दी गई. बताते चलें कि 14 दिसम्बर से पूरे बिहार में पॉलीथिन बैग के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पॉलीथिन प्रयोग पर 23 से जुर्माने की राशि वसूलने के लिए जिला प्रशासन के अलावे नप ने कई छापेमारी दल का गठन भी किया है. छापेमारी दल ने दो दिन में 24 किलो पॉलीथिन के साथ 22 हजार रूपये जुर्माने के रूप में वसूला है. इस दौरान तीन सौ जगहों पर नगर परिषद के छापेमारी दल ने छापा मारा था. नगर परिषद के नगर प्रबंधक असगर अली ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद नगर में साइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. रैली में नगर परिषद के सभी कर्मचारी और सभी पार्षद शामिल हुए.
Post a Comment