Header Ads

उज्जवल अवार्ड्स तथा बेटी बचाओ उपहार पाओ योजनाओं की हुई घोषणा ..

अतिथियों ने अपने संबोधन में उज्ज्वल महिला विकास केंद्र के कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में कौशल विकास तथा महिला कल्याण में उज्ज्वल महिला विकास केंद्र अग्रणी भूमिका निभा रही है तथा नित नए मील के पत्थर स्थापित कर रही है

- उज्जवल महिला विकास केंद्र ने मनाया स्थापना दिवस समारोह.

- विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर उज्जवल महिला विकास केंद्र का आठवां स्थापना दिवस आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद की पूर्व मुख्य पार्षद मीना सिंह, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर झा, जिला कौशल प्रबंधक विजेंद्र कुमार तथा रवि रंजन, श्रम संसाधन विभाग के नोडल पदाधिकारी श्याम प्रकाश शुक्ला, उज्जवल महिला विकास केंद्र के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार यादव तथा सचिव रामाशंकर सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों द्वारा संस्था के वर्ष 2018 की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन स्मारिका का विमोचन किया गया वहीं माउस का बटन दबाकर लैपटॉप के जरिए संस्था के वेबसाइट www.umvk.org को लॉन्च किया गया.

इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ तथा मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों ने अपने संबोधन में उज्ज्वल महिला विकास केंद्र के कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में कौशल विकास तथा महिला कल्याण में उज्ज्वल महिला विकास केंद्र अग्रणी भूमिका निभा रही है तथा नित नए मील के पत्थर स्थापित कर रही है. इसके बाद पेशेवर सामाजिक कार्यकर्ता राम नारायण द्वारा संस्था की ओर से दो योजनाओं बेटी बचाओ उपहार पाओ तथा उज्जवल अवॉर्ड्स का प्रस्तुतीकरण दिया गया. जिसमें क्रमशः जीवित पुत्री के जन्म पर संस्था द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाने का विवरण तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात थी. इसके बाद कुल चार क्षेत्रों में इस वर्ष के उज्जवल अवॉर्ड्स की घोषणा की गई.


 शराब बंदी तथा नशा मुक्ति के क्षेत्र में राजपुर प्रखंड की गंगाजली देवी, कला के क्षेत्र में दुर्गा देवी तथा साहित्य के क्षेत्र में कवि कुमार नयन, आईटी के जरिए समाज सेवा के क्षेत्र में राम नारायण को मोमेंटो अंग वस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. सभी लोगों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई. इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युवतियों द्वारा स्वागत गीत, दहेज विरोधी गीत, कन्या भूण हत्या विरोधी गीत गाकर लोगों को सार्थक संदेश दिया गया. मौके पर गजलगो कुमार नयन, पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज यादव, अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज के अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा, पूर्व मुख्य पार्षद मीना सिंह तथा उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव रामाशंकर सिंह ने आयोजित सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन राम नारायण तथा धन्यवाद ज्ञापन समीक्षा मिश्रा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समरजीत कुमार, ओंकारनाथ, रूपक कुमार, आलोक कुमार, नूरी फिरदौसी, रुकसाना बानो, निभा श्रीवास्तव, शुभम कुमार, अविनाश कुमार, गौतम, सद्दाम हुसैन, नेहा वर्मा, अनीता मिश्रा, दीक्षा मिश्रा, जूही, गुड़िया सच्चिदानंद का सराहनीय योगदान रहा.
























No comments