Header Ads

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई बीपीएससी की परीक्षा ..

जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 9470 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि, 6310 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए

- भारी संख्या में परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा.

- सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम, डीएम एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बिहार लोक सेवा आयोग की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. इस दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार रहित परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में सख्ती बरकरार रही और अधिकारी लगातार परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते रहे. जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने भी करीब आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया. जिले के 26 परीक्षा केन्द्रों पर हुई इस परीक्षा में बक्सर एवं डुमरांव में कुल 15780 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था. हालांकि, परीक्षा में काफी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 9470 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि, 6310 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. बता दें कि इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 20 तथा डुमरांव में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे.इन केन्द्रों पर एक पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया. 

बीपीएससी परीक्षा को लेकर बने परीक्षा केन्द्रों पर मुख्य गेट पर सभी परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई. हालांकि, इसमें बायोमीट्रिक हाजिरी तो नहीं बनाई गई, लेकिन सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जरूर मिलान किया गया. परीक्षा में वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई थी. 


 परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सुबह से ही शहर में पहुंचने लगे थे. इस दौरान वे अपने केन्द्रों की तलाश करते नजर आए. हालांकि, प्रशासन ने बक्सर समेत डुमरांव में रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंडों पर सहायता केन्द्रों की थी स्थापना की थी. ताकि, परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बहरहाल, परीक्षार्थियों की भीड़ से शहर पूरी तरह गुलजार रहा.
























No comments