Header Ads

जिलाधिकारी की चेतावनी, लोक शिकायत की सुनवाई तथा निष्पादन में लाए तेजी, वर्ना ..

अतिरिक्त समय प्राप्त होने के बावजूद लोग प्राधिकार की अकर्मण्यता के कारण परिवाद पत्र के निष्पादन ना हो पाने से स्थिति में अंतिम रूप से संबंधित लोक प्राधिकार पर विभागीय कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा.

- समाहरणालय में आयोजित की गई थी समीक्षात्मक बैठक.
- उपस्थित रहे सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार द्वारा लोगों संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अनुपालन में हो रही दिक्कतों तथा शिकायतों के निष्पादन के लिए लोक शिकायत निवारण की स्थापना की है. इसमें शिकायत दर्ज कराने पर पीड़ित को साठ दिनों के अंदर उसकी शिकायत का निवारण प्रदान कर दिया जाता है. हालांकि, विभिन्न कारणों से शिकायतों के निवारण में विलंब हो रहा है. इन्हीं बातों को संज्ञान में लेते हुए जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने शिकायतों लोक शिकायत निवारण के अंतर्गत लंबित वादों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला समाहरणालय सभागार में की. जिसमें उन्होंने पदाधिकारियों को शिकायतों के आलोक में निपटान में तेजी लाने की की बात कही. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत सभी लोक प्राधिकारों को अपने विभाग से संबंधित परिवाद पत्रों का निष्पादन निर्धारित 60 दिनों के अंदर ही कर देना है. बिलंब ना हो इसके लिए सुनवाई के दौरान विशेष परिस्थितियों के कारण अनुपस्थित रहने की अवस्था में लोक प्राधिकार के द्वारा प्राधिकृत अधिकारी या कर्मचारी प्राधिकृत पत्र के साथ उपस्थित रहेगा. प्राधिकृत व्यक्ति को संबंधित परिवाद के विषयवस्तु की पूरी जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थितियों को देखते हुए लोक प्राधिकार अतिरिक्त समय की मांग कर सकता है. लेकिन इसके लिए पर्याप्त कारण होना आवश्यक है. बैठक में विशेष रूप से वैसे अतिरिक्त समय प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई. सभी लोक प्राधिकार को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि अतिरिक्त समय प्राप्त होने के बावजूद लोग प्राधिकार की अकर्मण्यता के कारण परिवाद पत्र के निष्पादन ना हो पाने से स्थिति में अंतिम रूप से संबंधित लोक प्राधिकार पर विभागीय कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लोक शिकायत निवारण सरकार की प्राथमिकता के सूची में सबसे ऊपर है. अतएव सभी लोग प्राधिकार प्राप्त परिवाद पत्रों के वास्तविक निष्पादन हेतु पूरी तत्परता से काम करें. बैठक को अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव ने भी संबोधित किया. जिला पदाधिकारी के निर्देशालोक में सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों ने 60 दिन से ऊपर अवधि के मामलों की सूची के जरिए उपस्थित लोक शिकायत निवारण को अविलंब निष्पादन हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता के तौर पर करने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ बीएन सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जन्मेजय शुक्ल, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं जिला के सभी लोक प्राधिकार के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

























No comments