Header Ads

कुव्यवस्था का शिकार हुआ डुमराँव डीके कॉलेज का बीबीए विभाग ..

बहरहाल, अगर व्यावसायिक शिक्षा के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाले महाविद्यालय अगर बेहतर शैक्षणिक माहौल ना दे पाए तो इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता


- छात्रों ने लगाई प्राचार्य से गुहार, नहीं होता है नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन.

- कहा, शिकायत करने पर शिक्षक करते हैं दुर्व्यवहार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बी बी ए विभाग की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. इसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेहद ही खराब वातावरण में पढ़ाई करनी पड़ रही है. एक और जहां अध्ययन कक्ष की स्थिति बेहद खराब है 

वहीं, शिक्षक भी नियमित रूप से शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित नहीं करते. यही नहीं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है. 

यह कहना है डीके कॉलेज डुमराव के बीबीए के छात्र-छात्राओं का. उन्होंने अपनी शिकायत लिखित रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य को दी है. हालांकि, प्राचार्य द्वारा आगे की कार्रवाई क्या की गई है, इस विषय में जानकारी लेने के लिए महाविद्यालय के नंबर 06183-222737 पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन नंबर खराब बता रहा था.

 बहरहाल, अगर व्यावसायिक शिक्षा के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाले महाविद्यालय अगर बेहतर शैक्षणिक माहौल ना दे पाए तो इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता.
























No comments