Header Ads

बक्सर में खुला वीएलसीसी सैलून, लोगों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं ..

बक्सर में स्थित है. सैलून का उद्घाटन सुशांत मुखर्जी वाइस प्रेसिडेंट फ्रेंचाइज बिजनेस वीएलसीसी हेल्थकेयर लिमिटेड ने किया. आधुनिक अंदाज में तैयार किए गए नए वीएलसीसी सेंटर करीब 1400 वर्ग फीट मे बना है और यह सेंटर बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. जो कि बक्सर के निवासियों की सौंदर्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने का वन स्टॉप डेस्टिनेशन है

 - एशिया भर मे स्लीमिंग ब्यूटी और फिटनेस सेंटर की सबसे बड़ी चेंस में से एक का प्रबंधन.

- ब्यूटी एवं न्यूट्रिशन में वोकेशनल एजुकेशन एकेडमी का एशिया के सबसे बड़े नेटवर्क में में से एक को करता है संचालित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वीएलसीसी अग्रणी ब्यूटी एवं वैलनेस चेन्स ने आज बक्सर बिहार में अपने पहले सैलून को खोलने की घोषणा की. नया सैलून ताड़का नाला मेन रोड बक्सर में स्थित है. सैलून का उद्घाटन सुशांत मुखर्जी वाइस प्रेसिडेंट फ्रेंचाइज बिजनेस वीएलसीसी हेल्थकेयर लिमिटेड ने किया. आधुनिक अंदाज में तैयार किए गए नए वीएलसीसी सेंटर करीब 1400 वर्ग फीट मे बना है और यह सेंटर बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. जो कि बक्सर के निवासियों की सौंदर्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने का वन स्टॉप डेस्टिनेशन है. सैलून में स्थानीय निवासियों को मेकअप ब्यूटी और बालों की देखभाल संबंधित विभिन्न सेवाओं को प्रदान किया जाएगा. इस फ्रेंचाइज को बक्सर स्थित उद्यमी श्री संजय मिश्रा के साथ सहभागिता में प्रस्तुत किया गया है. 


इस सैलून को लॉन्च करते हुए श्री सुशांत मुखर्जी वाइस प्रेसिडेंट फ्रेंचाइजी बिजनेस वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड ने कहा कि हम बक्सर शहर में अपना सैलून खोलते हुए बेहद खुश हैं. यह इस क्षेत्र में हमारी उपस्थिति का विस्तार करने और अपने घरों के आसपास के लोगों को विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने का ऑप्शन प्रदान करता है. हम बक्सर में अपना पहला सैलून खोलते हुए बेहद रोमांचित हैं और इससे हम राज्य में अपनी पहुंच को और मजबूत करेंगे. बक्सर क्षेत्र में हमारा नया सैलून काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है और इसको तैयार करते हुए पूरे देश में स्थित वीएलसीसी सेंटर्स के मानकों और एसथेटिक्स को ध्यान में रखा गया है. इस सैलून में सभी उपकरणों के साथ ही आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं और प्रोफेशनल स्टाइलिस्टस की एक पूरी टीम है. जो कि बक्सर के साथ ही आसपास के कई जिलों जैसे कि आरा, मुगलसराय, मोहनिया, रोहतास, भोजपुर और सासाराम आदि के ग्राहकों को भी सेवाएं प्रदान करेगा. इस नई सहभागिता के बारे में बात करते हुए श्री संजय मिश्रा फ्रेंचाइजी मालिक वीएलसीसी बक्सर ने कहा कि वीएलसीसी एक ऐसा ब्रांड है. जो भारत में ग्राहकों के बीच उच्च स्तर का विश्वास और विश्वसनीयता का आनंद देता है. हम बक्सर में वीएलसीसी से जुड़े होने से प्रसन्न है. वीएलसीसी पूरे देश में अपने सैलून पर ग्राहकों को बेहतरीन और एक समान ब्यूटी सेवाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है. मुझे विश्वास है कि यह सैलून भी बक्सर क्षेत्र और आसपास के कई जिलों में सौंदर्य सेवाओं के लिए क्षेत्र में सबसे अधिक मांग में रहने वाले स्थलों में से एक साबित होगा.  श्रीमती वंदना लूथरा द्वारा 1989 में एक  सौंदर्य और स्लिमिंग सेवा के रूप में स्थापित वीएलसीसी आज व्यापक रूप से सौंदर्य और वैलनेस उत्पादों और सेवाओं के अपने व्यापक पोर्टफोलियो के लिए अलग पहचान और उपभोक्ताओं का सर्वाधिक विश्वास रखता है. वीएलसीसी ग्रुप के संचालन वर्तमान में 150 से अधिक शहरों में 330 स्थानों और दक्षिण एशिया दक्षिण पूर्व एशिया जीसीसी क्षेत्र और पूर्वी अफ्रीका के 14 देशों में फैले हुए हैं. इनमें यूएई, सऊदी अरब ओमान बहरीन, कतर, कुवैत, केन्या, भारत, श्रीलंका बांग्लादेश, नेपाल, मलेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड वीएलसीसी शामिल है.
























No comments