Header Ads

धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने पर विधायक ने जताया रोष ..

15 नवंबर के बाद भी जिले के किसी भी स्थान पर ध्यान क्रय केंद्र नहीं खुलने पर रोष जताया. उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र नहीं खोले जाने के कारण किसान औने-पौने दाम पर अपनी फसल बेचने को मजबूर है. उन्होंने सरकार से मांग की कि शीघ्र धान क्रय केंद्र खोलने की दिशा में पहल करें.

- प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को दी कई जानकारियां.
- जिले को सूखाग्रस्त किए जाने संबंधित परिवाद दायर किए जाने की दोहराई प्रतिबद्धता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बक्सर परिसदन में रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने संबंधित अपनी मांग पर विधानसभा में पूछे गए सवाल पर सरकार से प्राप्त उत्तर को पत्रकारों के सामने रखा. उन्होंने बताया कि सरकार अगर जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं करती है तो उच्च न्यायालय में परिवाद भी दायर किया जाएगा. विधायक ने जिले के सभी अंचलाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता बक्सर तथा बिक्रमगंज, चौसा गंगा पंप नहर प्रमंडल से पटवन से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की है. साथ ही साथ मौसम विभाग से रेन फॉल डाटा भी मांगा है, ताकि किसानों से जुड़े इस गंभीर समस्या को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर किसानों को न्याय दिलाया जा सके. 

इसके साथ-साथ विधायक ने सरकार द्वारा घोषणा के बावजूद भी 15 नवंबर के बाद भी जिले के किसी भी स्थान पर ध्यान क्रय केंद्र नहीं खुलने पर रोष जताया. उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र नहीं खोले जाने के कारण किसान औने-पौने दाम पर अपनी फसल बेचने को मजबूर है. उन्होंने सरकार से मांग की कि शीघ्र धान क्रय केंद्र खोलने की दिशा में पहल करें.
























No comments