Header Ads

विधायक से मिले केंद्रीय विद्यालय संघर्ष समिति के सदस्य, विधायक ने दिया तत्काल व्यवस्था का आश्वासन ..

विधायक ने कहा कि वह बच्चों के बैठने की तात्कालिक व्यवस्था के लिए शेड लगाने हेतु खर्च होने वाली राशि अपनी तरफ से प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि जमीन की लड़ाई अभी लड़नी है जिसके लिए वह संघर्ष समिति के साथ हैं

- डॉ मनोज यादव के नेतृत्व में मिले संघर्ष समिति के लोग.

- विधायक ने कहा, अपनी तरफ से लगवायेंगे शेड.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय विद्यालय संघर्ष समिति बक्सर की बैठक नगर भवन के प्रांगण में अध्यक्ष डा.मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक में संरक्षण मंडल सदस्य डा.एस.एन.सिंह, समिति के उपाध्यक्ष भरत प्रधान, आईटी सेल के प्रभारी अजय मिश्रा, रूपेश तिवारी, शशि सिंह के अलावे कई अभिभावक मौजूद थे. अध्यक्ष ने जमीन नहीं मिलने पर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. तत्पश्चात वहाँ से सभी लोग विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुना तिवारी से मिलने सर्किट हाउस पहुँचे जहाँ समिति के समर्थन में अन्य लोग भी शामिल हो गए जिनमें शिवजी चौधरी(जद यू), जितेन्द्र मिश्रा, रामप्रवेश राजभर, गुलाम सरवर, सुनील मालाकार(अधिवक्ता) प्रमुख थे.
इस दौरान विधायक ने कहा कि वह बच्चों के बैठने की तात्कालिक व्यवस्था के लिए शेड लगाने हेतु खर्च होने वाली राशि अपनी तरफ से प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि जमीन की लड़ाई अभी लड़नी है जिसके लिए वह संघर्ष समिति के साथ हैं.
























No comments