Header Ads

अच्छी शिक्षा व संस्कार से मिलता है बच्चो को ज्ञान : युवराज शिवांग.

उन्होंने ने कहा कि राज परिवार का शिक्षा के प्रति हमेशा से ही लगाव रहा है. जिसको लेकर बहुत से जगहों पर विद्यालयो की नींव रखी गयी.

- केसठ में नए स्कूल के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे डुमराँव राज के युवराज.
- शिक्षा के प्रति निजी विद्यालयों की भूमिका को सराहा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अच्छे संस्कार व शिक्षा से ज्ञान मिलता है. बच्चों को बेहतर ग्यान मिलता है. उक्त बातें गुरुवार को केसठ प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय रोड स्थित केसठ में एक निजी विद्यालय सन विजन एकेडमी स्कूल के उदघाटन समारोह में डुमरांव राज परिवार के युवराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने विद्यालय का उदघाटन करते हुए कहीं. उन्होंने ने कहा कि राज परिवार का शिक्षा के प्रति हमेशा से ही लगाव रहा है. जिसको लेकर बहुत से जगहों पर विद्यालयो की नींव रखी गयी. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में निजी विद्यालयों की भूमिका सराहनीय है. साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नीजी विद्यालय बच्चों में आधुनिक व तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. उम्मीद है कि यह विद्यालय भी बेहतर कार्य करेगा. उदघाटन समारोह में समाजसेवी सुनील दत्त, मुन्ना यादव, शत्रुघ्न ठाकुर, विश्राम कुमार ने भी शिक्षा के प्रति अपने-अपने विचारो से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर शिक्षा को मजबूती दिलाने को लेकर इसके लिए अभिभावको से अपील किया. वहीं अतिथियों को विद्यालय के निदेशक धर्मेन्द्र केशरी ने बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्राम कुमार व संचालन विनोद मास्टर ने किया. मौके पर देवलाल केशरी, रविन्द्र कुमार केशरी, शिवांशु दर्शन, गुड्डू केशरी, गौतम कुमार, धनंजय कुमार सहित आस-पास के बुद्धिजीवी व गणमान्य उपस्थित रहें.
























No comments