Header Ads

रेल परिचालन पर छाने लगी धुँध, रेल प्रशासन ने ट्रेनों के फेरे घटाएं ..

हर साल सर्दी के मौसम में रेल प्रशासन कोहरे की समस्या से निजात पाने मे विफल साबित होता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही हो रहा है


- घने धुंध के बीच रेल फॉग सेफ्टी डिवाइस और पटाखे के सहारे चलाने की है योजना.

- 13 दिसंबर से अगले वर्ष 15 फरवरी तक 30 ट्रेनों का परिचालन रोकने का लिया गया  फैसला.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: यात्रियों  के सफर पर धुंध छाने लगी है. जबकि अभी बड़े पैमाने पर कोहरे का असर नही दिख रहा है. कोहरे के इस मौसम में सुरक्षित रेल परिचालन की बातें करते हुए.  रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को अगले दो माह तक रद्द करने का फैसला कर लिया है. इनमें से अधिकांश पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनें हैं.

वहीं, कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरे घटाए जा रहे हैं. कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा. जिससे आगामी दिनों में आरक्षण कराकर यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों की दुविधा बढ़ गई है. यात्रियों को अन्य विकल्पों के सहारे ही यात्रा करना होगा. हर साल सर्दी के मौसम में रेल प्रशासन कोहरे की समस्या से निजात पाने मे विफल साबित होता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.


बताते चले कि धुंध के कारण कम दिखाई देने के बावजूद ट्रेनों को रफ्तार देने के लिए रेलवे इंजन में विशेष उपकरण लगाने की योजना अब तक अधूरा है. बता दें कि इस मौसम में भी घने धुंध के बीच रेल फॉग सेफ्टी डिवाइस और पटाखे के सहारे चलाने कि योजना है. इन विशेष प्रक्रिया से सुरक्षित रेल परिचालन में तो मदद मिलती है, परंतु ट्रेनों की रफ्तार बेहद धीमी हो जाती है. लंबी दूरी की कई ट्रेनों का परिचालन इस मौसम में रोक दी जाती हैं. इस बार भी धुंध को ध्यान मे रखते हुए 13 दिसंबर से अगले वर्ष 15 फरवरी तक 30 ट्रेनों का परिचालन रोकने का  फैसला लिया गया है. धुंध के वजह से निरस्त होने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है.

रद्द होने वाली मुख्य ट्रेनें दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस,
जन साधारण एक्स्प्रेस, नई दिल्ली-मालदा टाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-गोरखपुर लिच्छवी एक्सप्रेस,
आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस,
जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस,
सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस,
हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस,
सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस,
लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस,
इन प्रमुख ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं.

 हिमगिरी एक्सप्रेस,
अमृतसर मेल, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस,महाबोधि एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस,
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस,
गंगा-सतलुज एक्सप्रेस,
पटना-कोटा एक्सप्रेस,
अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस,
आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस,
नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस,
भागलपुर गरीब रथ, कैफियत एक्सप्रेस,
गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस
बता दें कि चंपारण हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन नहीं चलेंगी. वहीं, महानंदा एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ तीन दिन चलाने का फैसला किया गया है.


























No comments