Header Ads

बड़ी खबर: महदह लूट सह गोलीकांड में अपराधियों के नजदीक पहुंची पुलिस ..

पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग पर महदह पुल के समीप लूट के दौरान बाइक सवार युवक विशाल साहनी(19वर्ष) को गोली मार दी थी तथा युवक की बाइक भी छीन ली थी.

- वाराणसी में इलाज के दौरान जीवन और मौत से जूझ रहा है युवक.
- बोले पुलिस उपाधीक्षक जल्द ही गिरफ्त में होंगे अपराधी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में लगातार हो रही लूट तथा छिनैती की घटनाओं के बीच पुलिस लगातार अंधेरे में तीर चला रही है. अब इसे अनुसंधान के नाम पर खानापूर्ति कहें अथवा अपराधियों की शातिराना कार्यशैली, आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के हफ्ते और महीनों बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं. हालात यह है कि लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई छिनैती की वारदातों का उद्भेदन करने में पुलिस विफल साबित हो रही है.

पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग पर महदह पुल के समीप लूट के दौरान बाइक सवार युवक विशाल साहनी(19वर्ष) को गोली मार दी थी तथा युवक की बाइक भी छीन ली थी. युवक शादी विवाह में डेकोरेटर का कार्य करता था तथा महदह गांव से विवाह समारोह में अपना काम निपटा कर अपने साथियों के साथ लौट रहा था. इसी बीच हथियारबंद अपराधियों ने बाइक लूटने के दौरान विरोध करने पर उसे गोली मार दी थी. गोलियों से घायल युवक वाराणसी में अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उधर, घटना के पाँच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ना तो लूटी गई बाइक बरामद कर पाई है. और ना ही उसे अपराधियों को गिरफ्तार करने में कोई सफलता मिली है. हालांकि,
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार की माने तो घटना के बाद घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर तफ्तीश करते हुए पुलिस अपराधियों के काफी नजदीक तक पहुंच गई है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. 

बहरहाल, अपराधियों के बढ़ते मनोबल तथा पुलिस के दावों के बीच जिले में ऐसी परिस्थितियां पैदा हो गई है. जिनके कारण आम आदमी भय के माहौल में जीने को विवश है.
























No comments