प्रशांत किशोर की संस्था सिटीजन एलाइंस के साथ कार्य कर चुके रामनारायण ने ली कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ..
विख्यात रणनीतिकार प्रशांत किशोर की संस्था सिटीजन एलायंस के साथ काम कर चुके रामनारायण पुनः पूरे दम खम के साथ कांग्रेस में वापिस आये हैं, देखते हैं इनकी नई जमीनी राजनीतिक पारी क्या गुल खिलाती है
- पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बक्सर के लिए बने थे संकटमोचक.
- बक्सर कांग्रेस को है बड़ी उम्मीद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर की उपस्थिति में मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता राम नारायण ने अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री श्यामसुंदर सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन तथा विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे. सुबह तकरीबन 11:15 बजे कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरे दल बल के साथ पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता रामनारायण उक्त गणमान्य के हाथों सदस्यता ग्रहण की. इसके पूर्व समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में कार्यालय पहुंचे. वहीं सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात उनके मित्रों तथा अन्य सामाजिक लोगों ने माला पहनाकर जनप्रिय नेता का स्वागत किया.
बताते चलें कि राम नारायण पूर्व में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई , तथा युवा कांग्रेस में भी अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके है परंतु 2009 से सक्रिय राजनीति से दूर थे तथा बतौर सामाजिक कार्यकर्ता समाज को अपनी सेवाएं दे रहे थे, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ पूरे दमखम से पार्टी का चुनाव प्रचार किया था. अरसे बाद कांग्रेस को मिली जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत तथा इनके योजनाबद्ध प्रचार-प्रसार का परिणाम माना गया था. विख्यात रणनीतिकार प्रशांत किशोर की संस्था सिटीजन एलायंस के साथ काम कर चुके पेशेवर सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता रामनारायण पुनः पूरे दम खम के साथ कांग्रेस में वापिस आये हैं, देखना हैं इनकी नई जमीनी राजनीतिक पारी क्या गुल खिलाती है.
Post a Comment