गृहमंत्री के हाथों राष्ट्रीय युवा सम्मान पाकर लौटे सौरभ तिवारी का हुआ भव्य स्वागत ..
दो दिवसीय युवा कुंभ व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार का आयोजन किया था. जिसमें देशभर के ऐसे युवा जो समाज में कुछ बेहतर कार्य कर रहे हैं उनको राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से नवाजा गया. जिनमें पूरे देश भर में से 20 युवाओं को चयनित कर उनको प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह तथा शाल देकर प्रोत्साहित किया गया
- युवा कुंभ के दौरान लखनऊ में दिया गया सम्मान.
- रेलवे स्टेशन पर लगे गंगा मैया के जयकारे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा की सफाई के लिए संकल्पित छात्र नेता सौरभ कुमार तिवारी को लखनऊ में आयोजित युवा कुंभ में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में दिया गया.
पुरस्कार प्राप्त कर बक्सर लौटने के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्थानीय युवाओं तथा छात्रशक्ति के कार्यकर्ताओं ने सौरभ तिवारी को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान छात्रशक्ति कार्यकर्ता गंगा मैया की जय- जयकार कर रहे थे.
छात्र नेता सौरभ ने बताया कि विगत 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार ने युवा नेतृत्व विकास के लिए दो दिवसीय युवा कुंभ व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार का आयोजन किया था. जिसमें देशभर के ऐसे युवा जो समाज में कुछ बेहतर कार्य कर रहे हैं उनको राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से नवाजा गया. जिनमें पूरे देश भर में से 20 युवाओं को चयनित कर उनको प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह तथा शाल देकर प्रोत्साहित किया गया. सौरभ ने बताया कि गंगा सफाई अभियान के सतत अभियान को स्वरूप देने के लिए इस अवार्ड के लिए उन्हें नामित किया गया था. उन्होंने केंद्र सरकार, छात्रशक्ति के युवाओं तथा बक्सर के निवासियों का आभार प्रकट किया है. उन्होंने बताया कि पुरस्कार समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पतंजलि योग पीठ के आचार्य बालकृष्ण, अभिनेता रवि किशन, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, पंकज सिंह समेत फिल्म खेल जगत की अनेकों हस्तियां शामिल रही.
Post a Comment