तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी महिला को टक्कर, गंभीर हालत में रेफर ..
घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चिकित्सक आर के गुप्ता के द्वारा किया गया. महिला की हालत चिंताजनक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया
- चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर मिश्रावलिया गांव के समीप हुई घटना
- वाहन लेकर भागने में सफल रहा बोलेरो चालक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर स्थित मिश्रवलिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक स्थानीय महिला को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद घायल महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं इस टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.
मामले में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी नरसिंह यादव की पत्नी सोना देवी सड़क के रास्ते गांव में ही कहीं जा रही थी. इसी बीच बक्सर से चौसा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो से इनकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कि वह बुरी तरह घायल हो गयी. लोग अभी कुछ समझ ही पाते तब तक बोलेरो चालक वाहन को लेकर भाग निकला. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चिकित्सक आर के गुप्ता के द्वारा किया गया. महिला की हालत चिंताजनक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा बताया गया कि महिला को सिर में गंभीर चोटे आई है.
उधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मिश्रवलिया गांव के समीप ही चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया बाद में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह तथा मुफस्सिल थाना के एसआई रोशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा जाम को खत्म कराया.
Post a Comment