Header Ads

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ समापन पुरस्कृत किए गए युवा ..

जिला पदाधिकारी ने सभी विजेताओं को गया में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

- छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए जिला प्रशासन का है प्रयास.

- सफल प्रतिभागियों को जिलाधिकारी नदी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दो दिवसीय युवा महोत्सव सह प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को स्थानीय कला भवन में हो गया. कार्यक्रम में दूसरे दिन चाक्षुस कला के अंतर्गत विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. 

जिसमें आनंद आर्य ने प्रथम, रितिक कुमार ने द्वितीय एवं राजा बाबू केसरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मूर्ति कला में मनोज कुमार ने प्रथम एवं आदित्य कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 
हस्तशिल्प में आदित्य कुमार ने प्रथम, शिव कुमार जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.


 फोटोग्राफी में कृष्ण कुमार यादव ने प्रथम, अंजू भारती द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वक्तृता कला में नंदिनी ठाकुर ने प्रथम, दुर्गा कुमारी ने द्वितीय एवं शशिकांत दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. दोनों दिन की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया. 


प्रतियोगिताओं के नोडल पदाधिकारी शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक ओमप्रकाश थे. जिला पदाधिकारी ने सभी विजेताओं को गया में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर सूचना सह जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
























No comments