पुलिस को बड़ी सफलता, लग्जरी कार में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार ..
पकड़े गए वाहन चालक तथा उसके साथी ने बताया कि वह दिल्ली के रघुनाथ नगर के निवासी हैं तथा शराब तस्करी के धंधे में पहले से ही शामिल हैं. तस्करी के इस कार्य के लिए उन्हें प्रति ट्रिप दस हजार रुपए दिए जाते हैं.
- 10 हज़ार में प्रति ट्रिप के हिसाब से तस्करों को होता है भुगतान.
- वाराणसी से सहरसा पहुंचानी थी खेप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तस्करी के कोशिश में लगे दो तस्करों को एक लग्जरी वाहन में शराब की खेप समेत गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन के समीप दिवा गश्ती के दौरान थाना पुलिस को एक जाइलो कार आते दिखाई दी. जिसे देख कर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक रुकने की बजाय कार लेकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए नगर के बाईपास रोड में उक्त वाहन को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली. वाहन से पुलिस ने दिवाकर कुमार चौधरी, पिता-उपेंद्र चौधरी तथा सोनू कुमार चौधरी, पिता- भूषण चौधरी को गिरफ्तार किया. साथ ही जप्त वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस ने 295 बोतल 375 एमएल की अंग्रेजी शराब तथा 50 बोतल 180 एमएल की अंग्रेजी शराब बरामद की.
वाहन के चालक ने बताया, प्रति खेप मिलते हैं 10 हज़ार रुपये:
पकड़े गए वाहन चालक तथा उसके साथी ने बताया कि वह दिल्ली के रघुनाथ नगर के निवासी हैं तथा शराब तस्करी के धंधे में पहले से ही शामिल हैं. तस्करी के इस कार्य के लिए उन्हें प्रति ट्रिप दस हजार रुपए दिए जाते हैं. चालक ने बताया कि यह वाहन उसे वाराणसी में सौंपा गया था, जिसे लेकर वह सहरसा के मानसी पहुंचाना था. उन्हें वहां शराब लदी यह गाड़ी किसी अन्य तस्कर के हवाले करनी थी.
मामले में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क को खंगालने की कोशिश की जा रही है.
Post a Comment