Header Ads

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को "सुपर 100" कराएगा मैट्रिक परीक्षा की निःशुल्क तैयारी ..

सुपर 100 टीम के सदस्यों ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं अगले साल 10वीं में पहुंचेगी उसकी पात्रता होगी. टेस्ट परीक्षा में 100 से 95 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी.
विवरणिका का विमोचन करती प्रचार्या व अन्य

- विवरणिका का किया गया विमोचन.
- बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं हो सकते हैं शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बच्चों में प्रतिभा है, तो सुपर 100 द्वारा आयोजित जांच परीक्षा में शामिल होकर सुपर 100 का हिस्सा बन सकते है. आगामी 2020 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हो सकते है. उक्त बातें सुपर 100 टीम के उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, सचिव डा. संजय कुमार सिंह व सोनू कुमार ने कहीं. 

शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में इसकी जानकारी देते हुए एचएम पुष्पा कुमारी ने विवरणिका का विमोचन किया. उपस्थित छात्राओं को पालिथीन मुक्त के लिए पालिथीन उपयोग नहीं करनें की शपथ दिलायी.

सुपर 100 टीम के सदस्यों ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं अगले साल 10वीं में पहुंचेगी उसकी पात्रता होगी. टेस्ट परीक्षा में 100 से 95 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी.

मौके पर मीरा सिंह मीरा, पुनम कुमारी, तेजनारायण पांडेय ने छात्राओं को संबोधित किया. मौके पर साक्षी, रौशनी, आदिती सिंह, नंदनी, परिधि पांडेय, सोनी, संगीता, स्नेहा आदि सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. 











No comments