Header Ads

सरकार की न्याय के साथ विकास की अवधारणा को फलीभूत कर रही है ग्राम कचहरी- संघ

सम्मेलन में उच्च स्तरीय समिति के रिपोर्ट आने पर बिहार सरकार के द्वारा संकल्प पत्र जारी करने तथा सरकार के द्वारा ग्राम कचहरी सचिव के उज्जवल भविष्य के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा पर चर्चा की गई

- आयोजित हुआ सम्मेलन, ग्राम कचहरी सचिव संघ ने की नियमितीकरण की मांग.

- कहा, स्थायीकरण के लिए लगातार जारी रहेगा प्रयास.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ की जिला इकाई का प्रथम जिला स्तरीय सम्मेलन स्थानीय पीपी रोड स्थित एक निजी मैरिज हॉल में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद भानु ने की. सम्मेलन के मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोरखनाथ यादव, प्रधान महासचिव आनंद मोहन, संजय कुमार पांडेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद तथा जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप भानु एवं जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

सम्मेलन में जिले के सैकड़ों ग्राम सचिवों ने भाग लिया. सम्मेलन में उच्च स्तरीय समिति के रिपोर्ट आने पर बिहार सरकार के द्वारा संकल्प पत्र जारी करने तथा सरकार के द्वारा ग्राम कचहरी सचिव के उज्जवल भविष्य के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा पर चर्चा की गई.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोरख लाल यादव ने कहा कि ग्राम कचहरी विगत 10 से 11 वर्षों से बिहार सरकार के न्याय के साथ विकास की अवधारणा को फलीभूत कर रही है. जनता को स्वस्थ एवं सुलभ न्याय प्रदान करने के साथ-साथ बिहार सरकार के अन्य विकास कार्य में भी ग्राम कचहरी अपना भरपूर योगदान दे रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार सरकार द्वारा ग्राम कचहरी सचिवों की सेवा स्थाई एवं नियमित वेतनमान दिया जाएगा. संघ के प्रधान महासचिव आनंद मोहन हरित ने कहा कि ग्राम कचहरी सचिव की अहम भूमिका है. इसलिए बिहार सरकार को कचहरी सचिवों की सेवा स्थाई और नियमित कर देनी चाहिए. उन्होंने सरकारी कर्मियों की तरह ग्राम सचिवों को भी  सुविधाएं प्रदान करने की मांग बिहार सरकार से की. जिला अध्यक्ष ने प्रदेश कमेटी के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा कि हमारी कमेटी ग्राम कचहरी के सचिवों के निमित्त नियमितीकरण का प्रयास जारी रखेगी.

कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र सिंह, रामदुलार राम, अशोक पासवान, राजेश सिंह, सत्येंद्र कुमार साहू, सीमा कुमारी, सुषमा सिंह, विभा कुमारी, गुड़िया देवी, मंजू देवी, किरण देवी, ओम प्रकाश राम, अरविंद कुमार सिंह, अफरोज साह, मनीष चौबे, जगजीवन राम, सनातन पासवान, कमलेश्वर मिश्र, नीरु देवी, अनिता कुमारी, राजेश कुमार राम, अंजू देवी, बासमती देवी, जनार्दन राम, कन्हैया यादव, सुमन देवी, संतोष सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे.











No comments