Header Ads

डाटा एंट्री आपरेटरों ने 5 किलोमीटर तक किया पैदल मार्च, कहा-भूख से मरने की बनी है स्थिति ..

ऑपरेटरों ने बिहार सरकार, स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के विरोध में जमकर नारे लगाये. पैदल मार्च के बाद कमलदह पोखरा में सभा का आयोजन किया गया जहां पर ऑपरेटरों ने डीएम से तत्काल वेतन समेत अन्य मांगो को रखा. सभा के बाद प्रतिनिधि मंडल डीएम को मांग पत्र सौंपा.

- वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग डाटा एंट्री ऑपरेटर कर रहे हैं आंदोलन
- जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा हस्तक्षेप करने का किया अनुरोध.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले कई दिनों से बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आउटसोर्स डाटा ऑपरेटर संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को सदर अस्पताल से कमलदह पोखरा तक पैदल मार्च किया. ऑपरेटरों ने बिहार सरकार, स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के विरोध में जमकर नारे लगाये. पैदल मार्च के बाद कमलदह पोखरा में सभा का आयोजन किया गया जहां पर ऑपरेटरों ने डीएम से तत्काल वेतन समेत अन्य मांगो को रखा. सभा के बाद प्रतिनिधि मंडल डीएम को मांग पत्र सौंपा.

तय कार्यक्रम के मुताबिक आउटसोर्स डाटा ऑपरेटर संघर्ष समिति ने सोमवार को एक बजे सदर अस्पताल से विरोध मार्च निकाला. ऑपरेटरों ने बिहार सरकार के मुखिया के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. डाटा ऑपरेटर करीब पांच किलोमीटर तक पैदल मार्च करते हुए कमलदह पोखरा पहुंचे जहां पर आम सभा का आयोजन किया गया. ऑपरेटरों को संबोधित करते हुए जिलामंत्री आनंद सिंह ने कहा कि ऑपरेटरों के 8 से 15 माह तक का वेतन रुका हुआ है. उन्होंने डीएम से मामले में पहल करने की मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग डाटा ऑपरेटरों का समायोजन जिला स्वास्थ्य समिति या राज्य स्वास्थ्य समिति में करना चाहिए. समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए. वहीं ऑपरेटरों ने कहा कि वेतन रुकने के कारण उनकी स्थित बेहद खराब हो गई है. वेतन के आभाव में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने डीएम से तत्काल वेतन दिलाने की मांग भी की.

मौके पर रविरंजन पाठक, रिंकु कुमारी, प्रगति कुमारी, नितु कुमारी, सबिना खातून, महाचंद्र सिंह, बिनोद मिश्रा, संतोष कुमार, गोपाल कुमार, जितेन्द्र कुमार, संजय राय, सुनील कुमार, प्रेमपाल, सुनील कुमार, गगनदीप कुमार, लालबाबु उपाध्याय, गगनदीप कुमार, चंदन कुमार, बिरेन्द्र सिंह, ज्योति प्रकाश, शशीकांत शर्मा, शशी कुमार, नितीन कुमार, अर्जुन कुमार, अजय, बिरेन्द्र, गुड्डु, श्रृषिकेश, रितेश, अरविंद, प्रवीण मिश्रा, कुमार मंचन, नागेन्द्र पाठक समेत सभी डाटा ऑपरेटर मौजूद थे.













No comments