Header Ads

बक्सर के अंकित को मिस्टर चार्मिंग का खिताब ..

टेक्नो फेस्ट मे प्रतिभागियों को रैंप वाक कर अपने हुनर का प्रदर्शन करना था. 26 जनवरी को होने वाली खिताबी दौड़ में अंकित अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. यह प्रकिया चार दौर की थी

- एनआईटी पटना में आयोजित टेक्नो फेस्ट में बिखेरा जलवा.

- नदाँव के रहने वाले तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र हैं अंकित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एनआईटी पटना में 17-27 जनवरी के टेक्नो फेस्ट में जहाँ देश के तमाम महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा बिखेरी. वहीं इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत बक्सर के नदांव गांव के रहने वाले स्वर्गीय अनुज द्विवेदी के पुत्र अंकित द्विवेदी ने अपने संघर्ष के बदौलत मिस्टर चार्मिंग का खिताब पाकर जिले का नाम रोशन किया.

टेक्नो फेस्ट में प्रतिभागियों को रैंप वाक कर अपने हुनर का प्रदर्शन करना था. 26 जनवरी को होने वाली खिताबी दौड़ में अंकित अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. यह प्रकिया चार दौर की थी. पहले क्रम में आॅनलाइन आॅडिशन को पार करने के बाद क्रमशः आॅनलाइन सवाल-जवाब, पर्सनल इन्टरव्यूव के बाद फाइनल का सफर तय हुआ, जिसके लिए सैकड़ों प्रतिभागियों में चयनित सोलह लोगों अंकित ने भी जगह बनायी. उन्होंने बताया कि एक और इवेंट में उन्होंने भाग लिया था जिसमें उन्होंने लोक गायकी व भोजपुरी को जीवंत करते हुए "रैलियाँ बैरन पिया" गाया तो पूरा एनआईटी झूम उठा. उन्होंने बताया कि मुख्य खिताब से वह चूक गए लेकिन उन्होंने मिस्टर चार्मिंग का खिताब हासिल करने में सफलता पा ली.













No comments