अगलगी में 60 गरीबों के आशियाने जलकर राख में तब्दील ..
आग लगी की शुरुआत सुदर्शन यादव के घर से हुई और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर बस्ती के लगभग 60 यादव परिवार परिवार के झोपड़ी नुमा मकान को अपनी गोद में समा लिया
- मौके पर पहुंचे विधायक ने गरीबों को दी सहायता
- चार पशु तथा लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार की रात्रि ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर ढाबी यादव बस्ती में 60 गरीब परिवार के चार पशु समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख में तब्दील हो गई .
घटना के संबंध में बताया जाता है की बुधवार की रात्रि महिलाओं द्वारा खाना बना खा कर सोए हुए थे की अचानक रात्रि में चूल्हे की चिंगारी से हुई आग लगी की घटना में चार पशु तथा लाखों की संपत्ति जलकर के खाक में मिल गई. .
आग लगी की शुरुआत सुदर्शन यादव के घर से हुई और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर बस्ती के लगभग 60 यादव परिवार परिवार के झोपड़ी नुमा मकान को अपनी गोद में समा लिया.
घटना को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को गांव के सामाजिक व्यक्तियों द्वारा अग्निशमन हेतु फोन किया गया लेकिन अग्निशमन जब तक पहुंचती इससे पहले कि 60 यादव परिवार के गरीबों के लाखों के संपति समेत चार पशु रॉकी जलकर जख्मी हो जाने की सूचना है.
बृहस्पतिवार की सुबह घटना की जानकारी प्रखंड अंचल अधिकारी, डीएसपी तथा अन्य पदाधिकारियों की मिली जिसके तुरंत बाद घटनास्थल पर सदल बल पुलिस प्रशासन प्रखंड अंचल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे.
घटना की जानकारी बृहस्पतिवार को जैसे ही ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शंभू नाथ यादव को मिली तत्काल आनन-फानन में राजद विधायक व कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को तिरपाल प्लास्टिक तथा भोजन की व्यवस्था की गयी.
बाद में अंचलाधिकारी द्वारा जांच की गयी, तथा पीड़ित अग्नि परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया गया. घटना में शिव प्रसाद यादव, लक्ष्मण यादव, धूमन यादव, हरिहर यादव, योगी यादव, सुखनंदन यादव, बृजमोहन यादव, समेत साठ गरीब परिवार की झोपड़ीनुमा मकान समेत वस्त्र गेहूं चावल आवश्यक कागजात जल कर स्वाहा हो गया.
- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट
Post a Comment