Header Ads

पिता और भाई की मौत के बाद भय और घुटन भरी जिंदगी जी रहा था सर्वजीत ..

बताया जा रहा है कि गार्ड हटाए जाने के बाद सर्वजीत के मन में अनजाना भय भी घर कर गया था, जिसको लेकर वह हमेशा तनाव में रहते थे

- पिता तथा भाई की हत्या के बाद तनाव में जी रहा था सर्वजीत.

- मौके से पुलिस को नहीं मिला है कोई सुसाइड नोट.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव में पैक्स अध्यक्ष सर्वजीत ओझा (35 वर्ष), पिता स्वर्गीय चिंता हरण ओझा उर्फ कुड़कुड़ ओझा सोमवार की सुबह फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उनकी आत्महत्या के बाद कई सवाल ऐसे हैं जो अभी भी अनसुलझे हैं. 

चार साल पूर्व भाई तथा पिता की हत्या के बाद कंधे पर थी परिवार की जिम्मेदारी:

बताया जा रहा है कि 5 सितंबर 2014 भाई रंजीत उर्फ बाबुल ओझा तथा उसी वर्ष दिसंबर माह के 5 तारीख को पिता की हत्या के बाद रंजीत के ऊपर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी. बड़े भाई रंजीत ओझा के दोनों बच्चों ओमजी ओझा (6 वर्ष) तथा आकांक्षा ओझा (5 वर्ष)तथा अपने दो बच्चों देवजी ओझा (12 वर्ष) तथा सोम जी ओझा (2 वर्ष) के लालन-पालन से लेकर पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी सर्वजीत के ऊपर ही थी. वैसे तो सब कुछ ठीक-ठाक ही चल रहा था लेकिन पिता एवं भाई की मौत ने सर्वजीत को अंदर तक तोड़ दिया था. 

गार्ड हटाये जाने के बाद मन घर कर गया था अंजाना:

भाई तथा पिता की हत्या के बाद सरकारी खर्च पर उन्हें गार्ड उपलब्ध कराए गए थे. हालांकि, तकरीबन तीन माह पूर्व गार्ड हटा लिए गए थे. साथ ही कहा गया था कि सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने पर उसका खर्चा उन्हें ही वहन करना होगा. बताया जा रहा है कि गार्ड हटाए जाने के बाद सर्वजीत के मन में अनजाना भय भी घर कर गया था, जिसको लेकर वह हमेशा तनाव में रहते थे. परिवारिक सूत्रों की माने तो इस तनाव के बीच घुटन भरी जिंदगी से वह तंग आ गए थे. इधर तकरीबन एक माह से उनकी मानसिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उनका इलाज वाराणसी से किसी चिकित्सक से कराया जा रहा था. इसी बीच उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

12 वर्षीय पुत्र ने दी पिता को मुखाग्नि: 

पोस्टमार्टम के बाद मृतक सर्वजीत का शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार स्थानीय चरित्रवन स्थित श्मशान घाट में किया गया जहां सर्वजीत के 12 वर्षीय पुत्र देवजी ओझा में अपने पिता को मुखाग्नि दी.

नहीं मिला है कोई सुसाइड नोट:

 पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे यह पता लगाया जा सके की आत्महत्या के वास्तविक कारण क्या थे? प्रारंभिक जांच में मामला मानसिक तनाव का ही प्रतीत हो रहा है.















No comments