बिना अनुमति घरेलू गैस का व्यापार करने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध एफआईआर, 11 सिलिंडर जप्त ..
बताया कि गो गैस नामक गैस एजेंसी संचालक पप्पू कुमार एवं यमुना साह ने बताया कि वह वर्धमान की कंपनी से गैस सिलेंडर लाकर डुमराँव में बेचा करते हैं
- डुमराँव के साफाखाना रोड रोड में चल रहा था अवैध रूप से घरेलू गैस के विक्रय का कार्य.
- मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी पुलिस जुटी जांच में.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव थानाक्षेत्र के डुमराँव नगर के साफाखाना रोड में अवैध गैस सिलेंडर का व्यापार करने के की सूचना पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डुमराँव अनुमंडलाधिकारी तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में छापेमारी करते हुए बिना इजाजत रिहायशी इलाके में इस तरह का कारोबार करना के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इस बाबत जानकारी देते हुए डुमराँव एसडीओ हरेंद्र राम ने बताया कि गो गैस नामक गैस एजेंसी संचालक पप्पू कुमार एवं यमुना साह ने बताया कि वह वर्धमान की कंपनी से गैस सिलेंडर लाकर डुमराँव में बेचा करते हैं. हालांकि, उनके द्वारा गैस सिलेंडर बेचने के संबंध में कोई जानकारी ना तो प्रशासन को दी गई थी और ना ही प्रशासन से उन्हें इसकी अनुमति दी गई थी. एसडीओ ने बताया कि मौके पर 10 भरे हुए गैस सिलेंडर एवं एक खाली सिलेंडर को जप्त कर लिया गया है. साथ ही संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस को मामले के अनुसंधान का जिम्मा सौंपा गया है.
Post a Comment