Header Ads

71 वें शहादत दिवस पर कांग्रेस ने राष्ट्रपिता को किया नमन ..

जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी जी को गोली तो मार दी गयी. परंतु आज भी उनके आदर्शों को दबाया नहीं जा सकता है

- अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित था कार्यक्रम.

- वक्ताओं ने कहा आज भी जिंदा हैं बापू के विचार.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बुधवार को बक्सर जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 71 वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई. इस दौरान शहादत दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सबसे पहले महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने की तथा संचालन जिला महासचिव संजय कुमार पांडेय ने किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे द्वारा गोली तो मार दी गयी. परंतु आज भी उनके विचारों को एवं उनके आदर्शों को दबाया नहीं जा सकता है. हम आज भी महात्मा गांधी के आदर्श एवं विचारों पर चलने को दृढ़ प्रतिज्ञ हैं.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरुद्ध पांडेय, कामेश्वर पांडेय, श्रीमन राय, नरेंद्र शर्मा, संजय दूबे, राम प्रसन्न द्विवेदी, अनुराग त्रिवेदी, सुरेंद्र प्रसाद जयसवाल, राजेश्वर चौबे, राम प्रतीक चौबे, रोहित कुमार चौबे, जगदीश मिश्र, रामाकांत चौबे एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.













No comments