Header Ads

राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर) ने किया जॉर्ज फर्नांडीस को नमन ..

दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीराम पासवान ने जॉर्ज साहब के रक्षा मंत्री के कार्यकाल में बक्सर यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जॉर्ज साहब बिना सुरक्षा के एक आम आदमी की तरह जब बक्सर स्टेशन पर ट्रेन से उतरे तो सभी लोग अवाक रह गए 

- जॉर्ज विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित था कार्यक्रम.

- जॉर्ज साहब को बताया सादगी की प्रतिमूर्ति.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जॉर्ज विचार मंच तथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सेक्यूलर के तत्वधान में सिंडीकेट स्थित एक निजी अस्पताल के समीप पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी राजनीति के शिखर पुरुष जॉर्ज फर्नांडिस की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय राजनीति में जॉर्ज फर्नांडिस की सादगी और उनके सुविचार को याद किया गया. श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए राष्ट्रीय समता पार्टी सेक्युलर के राज्य दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीराम पासवान ने जॉर्ज साहब के रक्षा मंत्री के कार्यकाल में बक्सर यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जॉर्ज साहब बिना सुरक्षा के एक आम आदमी की तरह जब बक्सर स्टेशन पर ट्रेन से उतरे तो सभी लोग अवाक रह गए. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय सचिव लता श्रीवास्तव ने कहा कि जॉर्ज साहब से एक अच्छे व्यक्ति नहीं बल्कि एक अच्छे नेतृत्व कर्ता भी थे. हम लोग खुशनसीब हैं कि हम लोगों को जॉर्ज साहब से बहुत कुछ सीखने को मिला. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बक्सर का केंद्रीय विद्यालय भी जॉर्ज साहब की ही देन है. सभा में दीनदयाल राय, मुन्ना राय, नीतीश कुमार, चंदन वर्मा, गोपाल कसेरा, शशि राय, रमन जी, विकास राय, विक्की चौधरी, संजय राय, जितेंद्र कुमार ठाकुर ने दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.













No comments