Header Ads

एससी-एसटी मामले में सिमरी प्रखंड प्रमुख पति हिरासत में ..

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रमुख पति को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराते हुए आरोपी बनाया गया था 



- सिमरी बीडीओ ने दर्ज कराया था मामला.

- पत्नी के साथ प्रखंड कार्यालय पहुँचे थे प्रमुख पति.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखण्ड प्रमुख प्रियंका पाठक के पति नीरज पाठक को सिमरी पुलिस ने अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह बीडीओ कार्यालय में अपनी पत्नी के साथ गए थे. 


मामला सिमरी थाना काण्ड संख्या 226/18 से जुड़ा हुआ है. जिसमें पिछले वर्ष 9 अक्टूबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रमुख पति को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराते हुए आरोपी बनाया गया था. उधर  बुधवार को प्रमुख पति सिमरी में आयोजित फुटबॉल मैच में शामिल होने के पश्चात बीडीओ ब्लॉक पहुंच गए थे. वहीं पर पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया. 

उधर मामले में प्रमुख पति का कहना है कि हाई कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत के आधार पर उन्हें बक्सर के विशेष न्यायालय से जमानत मिल चुकी है. सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें जमानत के कागजात प्रस्तुत करने की मोहलत दी है. फिलहाल उन्हें हिरासत में लेकर थाने में रखा गया है.













No comments