Header Ads

शहादत दिवस के अवसर पर बापू के विचारों को आत्मसात करने की अपील ..

कार्यक्रम में सर्वप्रथम 10 बजे बापू कि आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. जिसके बाद पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसमें बापू के जीवन से जुड़े तथा उनके द्वारा लिखी गई कुल 100 से अधिक पुस्तकें प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए रखी गई.

- पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन, लगाया गया पुस्तक मेला.
- आर्टिस्ट मीट में विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों ने दिखाया दम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महात्मा गांधी विचार मंच के बैनर तले स्थानीय कवलदह पोखरा परिसर में बापू के शहादत दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम 10 बजे बापू कि आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. जिसके बाद पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसमें बापू के जीवन से जुड़े तथा उनके द्वारा लिखी गई कुल 100 से अधिक पुस्तकें प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए रखी गई. इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे से आर्टिस्ट मीट का कार्यक्रम आरंभ किया गया. जिसमें चित्रकला, हस्तकला, कविता पाठ, गीत-संगीत के विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. चित्रकला में रिद्धिमा वर्मा, कविता पाठ में राघवेंद्र, हस्तकला में शीतल वर्मा तथा शकील अहमद ने गीता पाठ, अनीता मिश्रा ने गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया. तत्पश्चात आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में "रघुपति राघव राजा राम" तथा "वैष्णव जन तो तेने कहिए" गीतों पर संपूर्ण उपस्थित जनमानस झूम उठा. संस्था के सचिव रामनारायण ने कहा कि बापू के बताए रास्ते पर चलकर ही देश का कल्याण संभव है. युवाओं को बापू के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए.

उपस्थित जनमानस बार बार हाथ उठाकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाता रहा. तत्पश्चात सभी कलाकारों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान कर कार्यक्रम को विधिवत समाप्त किया गया. मौके पर मनी सम्राट इंटरनेशनल के मनी सम्राट का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव राम नारायण तथा अध्यक्षता जंग बहादुर राजपुरिया द्वारा की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य सुरेश संगम, संदीप आर्य, उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव रामाशंकर सिंह, जितेंद्र कुमार, आदर्श आजाद, शहजाद आलम, इंजीनियर राजवंश मिश्र, ओम प्रकाश केसरी, सैय्यद शाहिद रजा, भूमिहार ब्राहमण स्कूल की पूर्व प्राचार्य हिंगमणि प्रसाद विशेष सहयोग एवं गणमान्य उपस्थिति रही.

बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर रामरेखा घाट में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बीबी हाई स्कूल की पूर्व प्रधानाध्यापिका हींगमणि ने की तथा मंच संचालन रामाशंकर भगत ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य नेता ईश्वर चंद्र, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे.

इस दौरान गांधी जी के भारत और गांधी जी के द्वारा बताए गए सात भयानक पाप विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें बिना काम किए धन-संपत्ति अर्जन, चित्त शुद्धि के बिना आनंद, चरित्र के बिना ज्ञान, नैतिकता विहीन व्यापार, मनुष्यता विहीन विज्ञान, बिना सेवा किए धर्म तथा सिद्धांत विहीन राजनीति से बचने की सलाह दी गयी. परिचर्चा का विषय प्रवर्तन प्रोफेसर कमल बिहारी सिंह ने किया. मौके पर मोहन चौधरी, रामप्रवेश पांडेय, शौकत अली, योगेंद्र साधु, श्री भगवान सिंह, नथुनी पांडेय, राम एकबाल ठाकुर, बंटी कुमार, छट्ठू लाल गुप्ता, राजा गुप्ता, राजेश गुप्ता मौजूद रहे. इस दौरान समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस की आत्मा की शांति के लिए भी 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.













No comments