Header Ads

अस्पताल से लेकर सड़क तक ऑपरेटरों ने माँगी भीख ..

भिक्षाटन के दौरान ऑपरेटरों ने लंबित वेतन भुगतान के साथ जिला स्वास्थ्य समिति या राज्य स्वास्थ्य समिति में समायोजन और समान काम समान वेतन की मांग कर रहे थे


- कहा, मांगे पूरी होने तक चलता रहेगा आंदोलन.

- वेतन समेत समायोजन की मांगे पूरी होने पर ही हड़ताल खत्म करने की कही बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा चलाई जा रही आउटसोर्स डाटा ऑपरेटर संघर्ष समिति हड़ताल के 16 वें दिन भिक्षाटन कर विरोध जताया गया गया.

ऑपरेटरों ने शहर के विभिन्न जगहों सिविल सर्जन कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति, सदर अस्पताल व शहर के सड़कों पर भिक्षाटन किया. भिक्षाटन के दौरान ऑपरेटरों ने लंबित वेतन भुगतान के साथ जिला स्वास्थ्य समिति या राज्य स्वास्थ्य समिति में समायोजन और समान काम समान वेतन की मांग कर रहे थे.

डाटा ऑपरेटरों के हड़ताल की अध्यक्षता संघ के जिला मंत्री आनंद कुमार सिंह ने की.  हड़ताल के अध्यक्षता कर रहे आनंद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ऑपरेटरों के मांगों को लेकर चुप्पी साधे हुए है. सरकार के नुमाइंदे भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबे हुए हैं. जिला स्तर पर भ्रष्टाचार एवं लूट खसोट चरम सीमा पर जारी है. जिला स्तर के अधिकारियों के लापरवाही का देन है कि ऑपरेटरों के 8 से 15 माह का वेतन रुका हुआ है. ऑपरेटरों ने कहा कि जब तक वेतन समेत समायोजन उनकी मांग नहीं मानी जाती है. तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

मौके पर रविरंजन पाठक, शुकर प्रसाद गुप्ता, रिंकु कुमारी, प्रगति कुमारी, नीतू कुमारी, संतोष कुमार, गोपाल जी, महाचंद्र सिंह, बिनोद मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, ज्योति कुमार, शशिकांत शर्मा, गगन दीप, बिरेन्द्र सिंह, नितीन राय, संजय राय, बिरेन्द्र, गुड्डू, ऋषिकेश, रितेश, अरविंद, शशि, प्रवीण मिश्रा, नागेन्द्र पाठक, कुमार मंचन उपस्तिथ थे.













No comments