Header Ads

जिले के लाल गुप्तेश्वर पांडेय बने बिहार के डीजीपी, बधाईयों का लगा तांता ..

बता दें कि वर्तमान डीजीपी केएस द्विवेदी के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. केएस द्विवेदी की विदाई समारोह के लिए बीएमपी-5 के मिथिलेश स्टेडियम में परेड का आयोजन किया गया है

-  गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना.

- 1987 बैच के ऑफिसर है गुप्तेश्वर पांडेय.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार में नए डीजीपी के नाम पर आज मुहर लग गई है. जिले के निवासी तथा शराबबंदी अभियान के हीरो गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। गुप्तेश्वर  पांडेय 1987 बैच के आइपीएस अफसर हैं. पांडेय बिहार में विशेष और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए गुप्तेश्वर पांडेय को जाना जाता है.

सरकार के लिए कई बार संकटमोचक साबित हो चुके वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी, डीजी गुप्तेश्वर पांडेय का अपनी पूरी सेवा अवधि में अधिकांश समय पुलिस मुख्यालय से बाहर फील्ड में ही बीता है. गुप्तेश्वर पांडेय विशेष शाखा में आइजी रहे हैं. उसके साथ ही मुजफ्फरपुर और दरभंगा जोन का आइजी होने के साथ एडीजी मुख्यालय, एडीजी वितंतु और एडीजी बीएमपी भी रहे हैं.

गुप्तेश्वर पांडेय को आम जनमानस के अलावा सरकार की नजर में अपराध नियंत्रक और कड़क प्रशासक के साथ संवेदनशील पुलिसकर्मी के रूप में भी जाना जाता है. खासकर विधि व्यवस्था संभालने के मामले में इनकी कोई सानी नहीं है.

बता दें कि वर्तमान डीजीपी केएस द्विवेदी के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. केएस द्विवेदी की विदाई समारोह के लिए बीएमपी-5 के मिथिलेश स्टेडियम में परेड का आयोजन किया गया है.

नए प्रावधान के मुताबिक हुई डीजीपी की नियुक्ति:

बिहार में नए प्रावधान के मुताबिक डीजीपी की नियुक्ति हुई है. नए प्रावधान के अनुसार राज्य सरकार के पास सीमित अधिकार है और बिहार कैडर से डीजी रैंक के 12 अफसरों के नाम यूपीएससी को भेजे गये थे, जिनमें से गुप्तेश्वर पांडेय के नाम पर मुहर लगाई गई है.

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन:

यह पहली बार है कि डीजीपी के निर्णय को लेकर इतना समय लगा है. सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार अब राज्य में जो भी डीजीपी बनेगा वह अगले 2 वर्षों तक इस पद पर काबिज रहेगा.  सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के वजह से भी यूपीएससी और बिहार सरकार के बीच काफी माथापच्ची हुई थी.

उधर श्री पांडेय के डीजीपी बनाए जाने के बाद बक्सर में बधाईयों का ताँता लग गया है. प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर उन्हें अपनी बधाई प्रेषित की है वहीं रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने भी उन्हें अपनी बधाई दी है.













No comments