Header Ads

ऐतिहासिक होगी तीन दशकों के बाद आयोजित हो रही जन आकांक्षा रैली - कांग्रेस

उन्होंने बताया कि कुल 5 हज़ार कांग्रेस कार्यकर्ता इस रैली में जिले से शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि तकरीबन 28 वर्ष के बाद गांधी मैदान में आयोजित हो रही रैली ऐतिहासिक होगी

- रैली की सफलता को लेकर आयोजित हुई बैठक.

- 90 गाड़ियों तथा ट्रेनों से पटना जाएंगे कार्यकर्ता.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन आकांक्षा रैली में जिला कांग्रेस की मजबूत एवं ऐतिहासिक सहभागिता को लेकर कांग्रेस जिला कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रभारियों के साथ मंथन किया गया. साथ ही आगामी 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में बक्सर जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को ले जाने का आश्वासन दिया गया. इस दौरान प्रदेश से नियुक्त जिला प्रभारी लाल शरण सिंह एवं विवेका सिन्हा मौजूद थे.

मौके पर मौजूद तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने कहा कि जिले से कार्यकर्ता 2 फरवरी को ही पटना पहुंच जाएंगे वहां मीठापुर बस स्टैंड के समीप उनके रहने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि जिले से 50 बड़ी गाड़ियां कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही है, वहीं 40 छोटी गाड़ियों की व्यवस्था भी कार्यकर्ताओं के जाने के लिए की गई है. साथ ही साथ कुछ कार्यकर्ता ट्रेन के माध्यम से भी पटना पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि कुल 5 हज़ार कांग्रेस कार्यकर्ता इस रैली में जिले से शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि तकरीबन 28 वर्ष के बाद गांधी मैदान में आयोजित हो रही रैली ऐतिहासिक होगी. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, राम प्रवेश तिवारी, अनिरुद्ध पांडेय, कामेश्वर पांडेय, विनय सिंह त्रिलोकी मिश्र, वीरेंद्र राम, करुणानिधि दुबे, गुप्तेश्वर चौबे, संजय दुबे, मोहम्मद वजीर खान, नरेंद्र शर्मा समेत कई लोग शामिल थे.

दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जनाकांक्षा रैली प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में अद्भुत होगी. इस रैली में केंद्र तथा राज्य में बैठी एनडीए सरकार के जनता के प्रति नकारात्मक नीतियों का खुलासा कर इन सरकारों को उखाड़ फेंकने का शंखनाद किया जाएगा. पूरे देश में राहुल गांधी को लेकर उनकी विचारधारा एवं सोच को समझ कर उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 2019 में राहुल गांधी पीएम बनकर रहेंगे.













No comments