Header Ads

खाता किसी और का, किसी और को हुआ एटीएम जारी, होती रही अवैध निकासी ..

उनके खाते में किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालते हुए एक नया एटीएम भी जारी कर लिया गया है तथा उक्त एटीएम के माध्यम से नियमित ट्रांजैक्शन किए जा रहे हैं

- मामले में पीड़ित ने की प्रबंधक से शिकायत.

- एलडीएम ने कहा, करेंगे दोषियों पर कारवाई. 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता धारक ने गलत ढंग से उसके खाते में किसी और का मोबाइल नंबर जोड़ कर तथा एटीएम जारी करा अवैध निकासी का आरोप लगाया है. उन्होंने शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है.

मामले में नदाँव के रहने वाले पीड़ित नीरज कुमार केशरी ने अपने आवेदन ने बताया है कि उनका खाता जासो स्थित बैंकिंग सर्विस प्वाइंट में है. उनके खाते में किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालते हुए एक नया एटीएम भी जारी कर लिया गया है तथा उक्त एटीएम के माध्यम से नियमित ट्रांजैक्शन किए जा रहे हैं. उन्हें जब इस बात की जानकारी मिली तो वह बैंक पहुंचे तथा प्रबंधक को मामले की जानकारी दी.


मामले में एसडीएम आनंद ओझा ने बताया कि अगर इस तरह की बात सामने आती है तो दोषियों के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी.













No comments