Header Ads

प्रधानमंत्री आवास योजना के भुगतान में विलंब पर चार आवास सहायकों का कटा वेतन ..

उन्होंने जल्द से जल्द सात निश्चय के कार्यों से संबंधित एजेंसियों के भुगतान करते हुए योजनाओं को अविलंब पूरा करा लेने का निर्देश दिया है. 

  • सात निश्चय योजनों की समीक्षा बैठक में अनुमंडलाधिकारी ने की कारवाई.
  • लोक शिकायत निवारण के विषय में दी गई जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़
, बक्सर: सदर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में चल रहे सात निश्चय के कार्यों में शिथिलता पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने खासा नाराजगी जताई है. उन्होंने जल्द से जल्द सात निश्चय के कार्यों से संबंधित एजेंसियों के भुगतान करते हुए योजनाओं को अविलंब पूरा करा लेने का निर्देश दिया है. सात निश्चय की समीक्षा बैठक के दौरान शनिवार को उन्होंने सदर प्रखंड में संबंधित लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पंचायतों में लंबित सात निश्चय के कार्यों को यथाशीघ्र पूरा कराया जाए. उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में मुखिया तथा सचिव द्वारा भुगतान में विलंब किया जा रहा है उनसे संपर्क कर भुगतान कराते हुए सभी लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए.

आवास सहायकों का कटा वेतन:

अनुमंडल पदाधिकारी ने शनिवार को पुनः कार्यों की प्रगति के विषय में एक बैठक करने की बात भी कही. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को जियो टैगिंग ना होने की वजह से लाभुक को भुगतान में विलंब पर अनुमंडल पदाधिकारी ने चार आवास सहायकों का एक एक दिन का वेतन काट लिए जाने का निर्देश दिया.


लोक शिकायत निवारण के विषय में दी गई जानकारी:

बैठक में उपस्थित अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जनता को लोक शिकायत निवारण अधिकार प्रदान किया गया है. जिसके तहत वे किसी भी विभाग अथवा किसी भी तरह के लोक शिकायत का आवेदन देकर 60 दिनों के अंदर न्याय पा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन देने की प्रक्रिया बिल्कुल ही सरल है. साथ ही साथ इस योजना में वंचित, अनपढ़ तथा निर्धन लोगों का भी ख्याल रखा गया है, जो लोग लिख पढ़ नहीं सकते हैं, उनके लिए विशेष तौर पर लोक शिकायत निवारण भवन में दो काउंसलर रखे गए हैं जो उनकी बात को सुनकर उनकी तरफ से आवेदन लिखते हुए उनका मामला दर्ज कराएंगे। इस दौरान फोटो स्टेट अथवा अन्य किसी भी प्रकार के खर्च को सरकार के द्वारा ही वहन किया जाता है.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के साथ-साथ पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कार्यपालक एवं कनीय अभियंता अभियंता तथा प्रखंड कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे.
   













No comments