Header Ads

वन भोज के दौरान छात्रों ने पाया प्रकृति का सानिध्य ..

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों छात्रों मे प्रकृति से प्रेम करना सिखाता है. अध्यात्म से शिक्षा को बल मिलता है तथा छात्रों का स्वभाव सर्वांगीण विकास करता है एवं आपसी प्रेम भाव व सहयोग की भावना बढ़ती है

- एप्टेक कंप्यूटर संस्थान आयोजित किया गया पिकनिक का कार्यक्रम

- विभिन्न खेलों का भी किया गया आयोजन.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: एप्टेक कंप्यूटर संस्थान द्वारा स्मृति कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सीनियर छात्रों ने नए वर्ष का उत्सव विगत दिनों नए अंदाज में मनाते हुए सबको शुभकामनाएं दी. चरित्रवन स्थित संस्थान के मनोरम परिसर में छात्र-छात्राओं तथा स्मृति कॉलेज के स्टाफ, मेंबर्स ने नाथ बाबा मंदिर दर्शन के पश्चात मां गंगा को नाव के माध्यम से पार कर मंगला भवानी माता का दर्शन किया. मंदिर परिसर मे दर्शन के पश्चात पुनः नाव से उजियार की तरफ प्रस्थान कर नदी के बीच बालू( रेत) पर सुसज्जित स्थान पर विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद लिया. जिसमें पासिंग द बॉल, म्यूजिकल चेयर नृत्य एवं गायन तथा एक्सटेंपोर प्रमुख गेम थे.

संस्थान के निर्देशक डॉ. रमेश कुमार ने ऐसे आयोजन को छात्रों के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों छात्रों मे प्रकृति से प्रेम करना सिखाता है. अध्यात्म से शिक्षा को बल मिलता है तथा छात्रों का स्वभाव सर्वांगीण विकास करता है एवं आपसी प्रेम भाव व सहयोग की भावना बढ़ती है. 

पासिंग द बॉल में एप्टेक के अमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय एवं तृतीय स्थान समृति कॉलेज के संगीता एवं श्रुति ने प्राप्त किया. म्यूजिकल चेयर गर्ल्स में तीनों स्थान समृति कॉलेज के अंकिता काजल एवं श्रुति ने प्राप्त किया. म्यूजिकल चेयर बॉयज में तीनों स्थान एप्टेक के छात्र अमित, गंगा प्रसाद एवं ओमप्रकाश ने प्राप्त किया. एक्सटेंपोर मे अभिषेक ने प्रथम स्थान एवं वर्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में देव कुमार,अजीत चौबे एवं मुकेश मिश्रा की अहम भूमिका रही. आयोजन प्रमुख में नितिन, प्रियांशु, रंजन एवं सुनील ने सुव्यवस्थित कार्यक्रम का आयोजन कर संस्था के सभी लोगों को चकित कर दिया.













No comments