Header Ads

लॉ एंड ऑर्डर की विफलता का प्रतीक है रामगढ़ की घटना - डॉ सत्येंद्र ओझा

उन्होंने कहा कि ऐसे भी सरकार को जनता माफ नहीं करने वाली है. 2019 के चुनाव में आप सभी को परिणाम देखने को मिलेगा

 

- रामगढ़ की घटना से आहत कांग्रेस नेता ने सरकार पर साधा निशाना.

- राहुल गांधी की सभा में आने का दिया न्योता.



बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: रामगढ़ में दलित छात्रा के साथ रेप के बाद हुए हत्या मामला में प्रेस बयान देते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता सतेंद्र ओझा ने कहा कि जो रामगढ़ में जो हुआ है. वह कोई नई बात नहीं है. जब से नीतीश जी उर्फ सुशासन बाबू महागठबंधन से अलग हुए हैं तब से या यूं कहिए कि जब से भाजपा से जुड़े हैं तब से वह विफल सरकार एवं विफल शासक के रूप में उभरकर सामने आए हैं.

इस घटना में परिवारवालों एवं पुलिसकर्मियों दोनों की बातों को सुनने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर अब पूर्णत: खत्म हो गया है. जिसका नतीजा हम सभी को देखने को मिल रहा है मुजफ्फरपुर कांड को ही देख लीजिए या फिर रोज कोई ना कोई घटना बिहार के 40 जिलाओं में हत्या, बलात्कार, महिला को जलाकर मारने, छेड़खानी, लूट जैसे घृणित घटना हम सभी को देखने को मिलता ही रहता है. कभी इस छात्रा कभी उस छात्रा के साथ रेप जैसे कुकृत्य किए जाते हैं. दिनदहाड़े हत्या एवं व्यवसायियों से लूट की घटना आए दिन सुनने को मिलता है. जो कि सरकार की लॉ एंड ऑर्डर एवं विफलता का प्रतीक है. निश्चित तौर पर नीतीश जी को इस गठबंधन से अलग होकर एवं बिहार के जनादेश को सम्मान देते हुए इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरने का कार्य करना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि ऐसे भी सरकार को जनता माफ नहीं करने वाली है. 2019 के चुनाव में आप सभी को परिणाम देखने को मिलेगा 2020 के विधानसभा चुनाव वह तो लड़ने ही लायक नहीं रह जाएंगे. नीतीश कुमार जी अपने नेतृत्व में लड़ते रहेंगे. हमारे नेता राहुल गांधी जी ने जिस तरह से अपने उद्देश्यों को दिखाया है. उन्हीं उद्देश्यों को पालन करते हुए हम सभी एकजुट होकर चलने का एवं उस पर कायम रहने को संकल्पित है. 


डॉ ओझा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जो बिगुल फूंका है तथा नव युवकों किसानों एवं समस्त व्यवसायियों तथा सम्मानित जनता के प्रति जो राहुल गांधी जी ने संकल्प लिया है कि इस विफल सरकार को उखाड़ फेंकना है उसमें हम सभी पूर्ण योगदान करेंगे एवं सम्मानित जनता से पूर्ण बहुमत देकर महागठबंधन के सरकार को विजयी बनाने का अनुरोध करेंगे.

डॉ ओझा ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा जी और चुनाव समिति अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह जी के द्वारा एवं हम सबों के द्वारा गांव गांव जाकर पंचायत स्तर तक जा कर राहुल गांधी के उद्देश्यों से अवगत कराने का कार्य किया जाएगा. अब ऐसा छलावा को चलने नहीं दिया जाएगा 2019 में पूर्णता नए गठबंधन की सरकार मिलेगी. डॉ ओझा ने आगामी फरवरी माह में पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में आने का सभी से अनुरोध किया.













No comments