Header Ads

चुनाव के लिए सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीम का हुआ गठन

पदाधिकारियों को जमीनी स्तर  पर मतदान केंद्र क्षेत्र से संबंधित सूचनाओं यथा न्यूनतम सुविधाओं, भेद्यता चित्रण, भेद्यता के कारक तत्व, 200 मीटर की परिधि में राजनैतिक दलों के कार्यालय, अवांछनीय घटनाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.

- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक.
- संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकरियों की टीम का गठन किया गया. बक्सर जिले में कुल 80 सेक्टर का गठन किया गया. 

सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवम् पुलिस पदाधकारियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह के द्वारा पदाधिकारियों को जमीनी स्तर  पर मतदान केंद्र क्षेत्र से संबंधित सूचनाओं यथा न्यूनतम सुविधाओं, भेद्यता चित्रण, भेद्यता के कारक तत्व, 200 मीटर की परिधि में राजनैतिक दलों के कार्यालय, अवांछनीय घटनाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.

पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित क़िया गया कि स्वच्छ चुनाव में बाधक तत्वों को चिन्हित किया जाए. तत्पश्चात ससमय उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.













No comments