Header Ads

उजियार घाट से पकड़े गए दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर, बक्सर से जुड़े हैं तार ..

पूछताछ में दोनों ने बताया कि हथियार को वह बिहार के बक्सर से खरीदकर गाजीपुर ले जाते हैं जहां पर ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया.

- पूर्व से करते हैं तस्करी का काम, बक्सर से गाजीपुर ले जा कर बेचा करते हैं हथियार
- बक्सर के हथियार सप्लायर्स के विरुद्ध भी होगी कार्रवाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले नरही थाना की पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उनके पास से तस्करी के हथियार भी बरामद हुए हैं. 

हथियार तस्करों ने  पुलिस के समक्ष जो खुलासा किया है उसके मुताबिक वे बक्सर से हथियार लेकर गाज़ीपुर जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पकड़े गए तस्करों के पास से चार तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि हथियार को वह बिहार से लेकर गाजीपुर जा रहे थे. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नरहीं थानाध्यक्ष तेजबहादुर सिंह टीम के साथ उजियार घाट के पास जाँच अभियान चला रहे थे. इसी बीच उनकी नजर दो संदिग्धों पर पड़ी तो जवानों ने घेराबंदी कर ली. कुछ दूर पीछा करने के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया. जांच-पड़ताल में उनके पास से 315 बोर के चार तमंचे बरामद किए गए. पुलिस का कहना है कि पकड़े गये दोनों गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बघांव निवासी अरविंद पाल व भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जाही निवासी शिवचंद यादव हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि हथियार को वह बिहार के बक्सर से खरीदकर गाजीपुर ले जाते हैं जहां पर ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया. पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र कुमार शर्मा, कांस्टेबल प्रवीण सिंह, धर्मेन्द्र कुमार व संतोष कुमार आदि शामिल थे.

दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तस्करों ने बक्सर में हथियार उपलब्ध कराने वाले सप्लायर्स के नाम बताएं हैं. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.













No comments