Header Ads

शराब कारोबारी वार्ड सदस्य रंगे हाथ गिरफ्तार ..

ग्रामीण सूत्रों की माने तो शराब तस्करी का यह खेल कई सफेदपोशों के संरक्षण में लगातार चल रहा है. तस्कर गंगा के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाते हैं और धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार करते हैं.

- सिमरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव का है मामला.
- मौके से फरार हो गए हैं कारोबार में शामिल अन्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान छेड़ रखा है. शराब तस्करी के आरोप में आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारियों का दौर जारी है. ताज़ा मामले में सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर में शराब कारोबारी वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कारवाई में गांव के बांसवाड़ में छिपाकर रखी गई विदेशी शराब (375 एमएल) की 6 पेटियों की बरामदगी की गई है. वहीं मौके से कारोबार में शामिल वार्ड सदस्य रविंद्र पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचते ही कुछ लोग फरार हो गए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. 

उधर ग्रामीण सूत्रों की माने तो शराब तस्करी का यह खेल कई सफेदपोशों के संरक्षण में लगातार चल रहा है. तस्कर गंगा के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाते हैं और धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार करते हैं.
- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट













No comments