Header Ads

बाल विवाह एवं दहेज को मिटाने के लिए जागरूकता रथ हुआ रवाना ..

बताया कि आज भी हमारे समाज में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा अपनी जड़ें जमा चुकी हैं. इसे उखाडने के लिए गांव-गांव में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों जागरूक करना है और बाल विवाह एवं दजेज प्रथा को खत्म करना है

- इटाढ़ी बीडीओ ने दिखाई हरी झंडी.

- नुक्कड़ नाटक देख कर लोगों ने लिया कुरीति से मुक्ति का संकल्प.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य सरकार के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क के तत्वावधान में रथ रवाना किया गया है. बुधवार को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जा रहे इस रथ को इटाढ़ी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋतुरंजन कुमार ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

बीडीओ ने बताया कि आज भी हमारे समाज में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा अपनी जड़ें जमा चुकी हैं. इसे उखाडने के लिए गांव-गांव में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों जागरूक करना है और बाल विवाह एवं दजेज प्रथा को खत्म करना है. वहीं बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान की कला जत्था टीम प्रखंड के बिझौरा और कुकुढ़ा पंचायत के लिए रवाना किया गया. जिसमें आज हमारे बीच सामाजिक बुराइयों पर प्रहार किया गया. कला जत्था के माध्यम से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को जड़ से मिटाने की अपील की. इस दौरान कला जत्था टीम ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई. वही दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक देख रहे लोगों ने बाल विवाह एवं दहेज के बल पर शादी नही करने का संकल्प लिया.













No comments