Header Ads

तेज रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर एलआईसी एजेंट की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम..

जिससे कि वह सड़क पर गिर गए जिसके बाद ट्रैक्टर के चालक ने उनके शरीर पर ट्रैक्टर का पिछला पहिया चढ़ा दिया, जिससे कि वह घायल हो गए. बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ले जाने की सलाह दी
घटना के बाद सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल

- सदर अस्पताल के समीप हुआ हादसा.
- बेटे के इलाज के लिए चौसा जा रहा था व्यक्ति.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. वाराणसी ले जाने के क्रम में घायल की मौत रास्ते में ही हो गई.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राम बचन सिंह (50 वर्ष), पिता- स्वर्गीय राज किशोर सिंह तथा पता धनसोई थाना क्षेत्र के गोगाही है. वह भारतीय जीवन बीमा निगम के बक्सर शाखा में अभिकर्ता थे तथा वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के पीसी कॉलेज के समीप किराए के मकान में रहा करता था. बुधवार की शाम तकरीबन 4:00 बजे वह अपने पुत्र के साथ चौसा स्थित किसी चिकित्सक के यहां जा रहा था बताया जा रहा है कि वह अपने 14 वर्षीय पुत्र अमन को किसी दंत चिकित्सक से दिखाने के लिए ले जा रहा था. इसी दौरान सदर अस्पताल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे कि वह सड़क पर गिर गए जिसके बाद ट्रैक्टर के चालक ने उनके शरीर पर ट्रैक्टर का पिछला पहिया चढ़ा दिया, जिससे कि वह घायल हो गए. बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ले जाने की सलाह दी वाराणसी जाने के क्रम में उक्त व्यक्ति की मौत हो गई. उधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है.













No comments