आउटसोर्सिंग डाटा एंट्री आपरेटरों ने दी चेतावनी, मांगे नहीं माने जाने पर 16 जनवरी से कार्यों का बहिष्कार ..
जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक उनकी मांगों को सरकार मांग नहीं लेती है एवं परेशानियों का समाधान नहीं हो जाता है. यह हड़ताल जारी रहेगी
- गर्दनीबाग में आयोजित हुआ एकदिवसीय धरना.
- संबंधित पदाधिकारियों को सौंपा मांगपत्र.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर गर्दनीबाग पटना में आउटसोर्सिंग डाटा एंट्री ऑपरेटरों द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे बिहार से कार्यरत डाटा एंट्री आपरेटरों ने भाग लिया. इस दौरान बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक उनकी मांगों को सरकार मांग नहीं लेती है एवं परेशानियों का समाधान नहीं हो जाता है. यह हड़ताल जारी रहेगी.
आंदोलनकारी कर्मियों ने संबंधित अधिकारी को सूचित किया कि सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत आउटसोर्स डाटा एंट्री आपरेटरों को लंबित मानदेय का भुगतान मंगलवार तक नहीं किया जाता है तो दिनांक 16 जनवरी से सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष कार्य अवधि में कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी सारी जवाबदेही स्वास्थ्य प्रशासन की होगी.
उन्होंने कहा कि मांगों में महत्वपूर्ण रूप से पूर्व से कार्यरत आउटसोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर को बिना शर्त राज्य स्वास्थ्य समिति या जिला स्वास्थ समिति में समायोजन, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले तथा संविधान में प्रतिपादित नियमों के अनुरूप समान कार्य के बदले समान वेतन के सिद्धांत के अनुरूप डाटा ऑपरेटर्स को आशुलिपिक के देय वेतनमान एवं सुविधा लागू करने, आउटसोर्स डाटा एंट्री आपरेटरों के बकाया वेतन का अविलंब भुगतान करने जैसी माँगे शामिल हैं.
Post a Comment