जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, अब जनता के बीच जाकर किया जाएगा सरकारी योजनाओं का प्रचार ..
साथ ही कई पुरानी योजनाओं के स्वरूप अथवा कार्यान्वयन के संबंध में योजनाओं/ कार्यक्रमों पर योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी पहुंचाना भी एक आवश्यक पहलू है
- जिला समाहरणालय से किया गया प्रचार वाहन को रवाना
- डुमराँव तथा बक्सर के विभिन्न प्रखंडों में जाकर किया जाएगा सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए नई योजनाएं कार्यक्रम परियोजनाएं प्रारंभ की गई है. हालांकि, ये योजनाएं लोगों तक पहुंचे तथा लोग इनका लाभ उठाएं यह भी आवश्यक है. साथ ही कई पुरानी योजनाओं के स्वरूप अथवा कार्यान्वयन के संबंध में योजनाओं/ कार्यक्रमों पर योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी पहुंचाना भी एक आवश्यक पहलू है.
इसी हेतु शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे समाहरणालय परिसर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार रथ को जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव के सभी वार्डों में प्रचार प्रसार कार्य हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस बाबत सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि प्रचार रथ के साथ नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा बाल-विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन एवं नशा मुक्ति हेतु आकर्षक कार्यक्रम के जरिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी नजारत, उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ अन्य कर्मीगण उपस्थित रहे.
Post a Comment