Header Ads

बुजुर्गों तथा महिला यात्रियों को मिलेगी सहूलियत, स्वचालित सीढ़ी तथा लिफ्ट का मकर संक्रांति से होगा शुभारंभ ..

बता दें कि पिछले 2 वर्ष से स्वचालित सीढ़ी एवं लिफ्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो अब अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के आसपास किसी भी दिन स्वचालित सीढ़ी एवं लिफ्ट का शुभारंभ किया जा सकता है

- ढाई करोड़ रुपए की लागत से स्वचालित सीढ़ी एवं लिफ्ट का कार्य अंतिम चरण में.

- महिला तथा बुजुर्ग यात्रियों को होगी सहूलियत.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: दिल्ली बेंगलुरु एवं मुंबई तथा पटना जैसे शहरों की तरह बक्सर में भी विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के विचार से बक्सर में स्वचालित सीढ़ी एवं लिफ्ट का निर्माण अंतिम चरण में है. बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति के समीप पर इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा. 


दो वर्षों के इंतजार के पश्चात लोगों को मिलने वाली है सुविधा:

बता दें कि पिछले 2 वर्ष से स्वचालित सीढ़ी एवं लिफ्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो अब अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के आसपास किसी भी दिन स्वचालित सीढ़ी एवं लिफ्ट का शुभारंभ किया जा सकता है. जिसके बाद से रेलवे यात्री इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे. रेल के यांत्रिक विभाग के सूत्रों से की माने तो प्लेटफार्म संख्या 2 एवं 3 के इंस्टॉलेशन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है. 2018 के अंत तक यह कार्य पूरा कर लिया गया था. उसके बाद  प्लेटफार्म संख्या एक पर चल रहे निर्माण कार्य मे भी तेजी लायी गयी. तत्पश्चात दिसम्बर माह में प्लेटफार्म संख्या 1 के कार्य को भी पूरा कर लिया गया है.

चेन्नई व नागपुर से आये तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने किया है निर्माण: 

बताया जा रहा है कि लिफ्ट एवं एक्सलेटर को लगाने का कार्य  जॉनसन कंपनी द्वारा किया जा रहा है. जिसमें कंपनी के नागपुर यूनिट से स्वचलित सीढ़ी तथा चेन्नई यूनिट से लिफ़्ट को लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बक्सर पहुंची थी. टीम पिछले कई महीनों से युद्ध स्तर पर काम कर रही थी.

इस बाबत स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि स्वचालित सीढ़ी तथा लिफ्ट लगाए जाने का कार्य अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि इस माह के मध्य तक इसका उद्घाटन हो जाए.











No comments