नाबालिग चालक की लापरवाही से पलटी ऑटो, चार महिलाएं घायल ..
मामले में यातायात निरीक्षक अंगद सिंह ने बताया कि नाबालिग ऑटो चालकों के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान चलाया जाता रहा है. आवश्यकता पड़ने पर पुनः इस तरह का अभियान चलाकर ऐसे चालकों की धरपकड़ की जाएगी
- नगर के ज्योति प्रकाश चौक के पास हुआ हादसा.
- निजी चिकित्सालय में किया गया इलाज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में इन दिनों बैटरी चलित ऑटो का प्रचलन बढ़ गया है. हालांकि, इस तरह की ऑटो को चलाने वाले अधिकांश चालक नाबालिग होते हैं. यही नहीं इन चालकों के पास कोई ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता. इस तरह के चालक ना तो ट्रैफिक नियमों की परवाह करते हैं ना लोगों के जान की चिंता. बस मामूली फायदे के लिए सड़क पर ऑटो लेकर उसका परिचालन शुरू कर देते हैं. नतीजा सड़क दुर्घटनाओं के रूप में सामने आता है.
ताजा मामले में नगर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप एक बैटरी चलित ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में ऑटो पूरी तरह पलट गई जिससे कि ऑटो में बैठी सवारिया सड़क पर आ गई. दुर्घटना में जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित महदह गांव की निवासी कुछ महिलाएं घायल हो गई. महिलाओं ने बताया कि वे रामरेखा घाट पर कुछ सामानों की खरीदारी करने आई हुई थी. वापसी के क्रम में वे सभी ऑटो पर बैठ कर आ रही थी. उन्होंने बताया कि ऑटो चालक पहले से ही ऑटो को बेतरतीब ढंग से चला रहा था. ज्योति प्रकाश चौक पहुंचते पहुंचते उसका संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गई. इस दुर्घटना में चार महिलाएं घायल हो गयी, जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
मामले में यातायात निरीक्षक अंगद सिंह ने बताया कि नाबालिग ऑटो चालकों के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान चलाया जाता रहा है. आवश्यकता पड़ने पर पुनः इस तरह का अभियान चलाकर ऐसे चालकों की धरपकड़ की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग भी ऐसे चालकों की ऑटो पर बैठने से मना कर दें.
Post a Comment