Header Ads

अली की साहसिक पारी की बदौलत, कैमूर की शानदार जीत ..

लेकिन अली जान की साहसिक पारी नाबाद 62 रन के बदौलत 14.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की

- गलत साबित हुआ भागलपुर के पहले बैटिंग करने का निर्णय.

- 90 रनों की छोटी पारी में ही सिमट गई पूरी टीम.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच भागलपुर एवं कैमूर एकादश के बीच खेला गया. आज के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन मंच पर मौजूद रहे. टॉस भागलपुर के कप्तान झारखंड के रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ मिश्रा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ तथा उनकी पूरी टीम 24.3 ओवर में मात्र 90 रन ही बना पाई. भागलपुर की तरफ से गौरव कुमार तथा अमन ने 17-17 बासुकीनाथ ने 12 सचिन कुमार ने 11 रनों का योगदान किया. कैमूर की तरफ से विकास ने 4 अलीजान ने 3 विशाल दास ने 2 तथा अजय ठाकुर ने एक विकेट प्राप्त किया. 

जवाबी पारी में कैमूर एकादश की टीम का स्कोर एक समय 22 रन पर 4 विकेट था. लेकिन अली जान की साहसिक पारी नाबाद 62 रन के बदौलत 14.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भागलपुर की तरफ से शशि शेखर ने दो तथा सुरजीत ने एक विकेट प्राप्त किया. 


आज के मैच में मुख्य रूप से अखिलेश पांडेय, रविन्द्र सिन्हा, मुकेश शर्मा, राजीव सिंह, मनोज राय, शशि बावला, सेठ छन्नूलाल, रिंकू पांडेय, बबली, इमरान फरीदी, फराह अंसारी, संजय कुमार राय, फसीह आलम, जितेंद्र प्रसाद, पंकज वर्मा, विशाल अखौरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे. आज के अंपायर सूफी खान एवं निरंजन कुमार थे. जबकि स्कोरर की जिम्मेवारी उत्सव कुमार ने निभाई कमेंटेटर के रूप में विक्की जयसवाल, इमरान फरीदी तथा अंशुल उपाध्याय ने अपनी शानदार कमेंट्री से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. कल का पहला सेमीफाइनल कैमूर एकादश तथा मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा.











No comments