फैज मेमोरियल टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर से भिड़ंत में राँची बाहर ..
रांची के राहुल एवं ध्रुव ने 2-2 तथा विशाल, सरफराज एवं मकसूद ने 1-1 विकेट लिए. वहीं, इसके जवाब में रांची ने बल्लेबाजी करते हुए मकसूद के 70, जाकीर के 43 एवं सरफराज के 20 रनों के सहयोग से कुल 145 रन बनाकर ही सिमट गई
- भागलपुर और नोएडा के बीच होगा आज का मैच.
- मुज्जफरपुर के दीपक राज रहे मैन ऑफ द मैच.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्व. फैज अहमद की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार से विधिवत शुभारंभ हो गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जहानाबाद के सांसद डॉ. अरुण कुमार ने फैज अहमद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहले दिन के मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए. जिसमें दीपक ने 50, चिरंजीवी ने 46, हिमांशु ने 31, आलोक ने 30 एवं मयंक ने 17 रनों की साझेदारी की. रांची के राहुल एवं ध्रुव ने 2-2 तथा विशाल, सरफराज एवं मकसूद ने 1-1 विकेट लिए. वहीं, इसके जवाब में रांची ने बल्लेबाजी करते हुए मकसूद के 70, जाकीर के 43 एवं सरफराज के 20 रनों के सहयोग से कुल 145 रन बनाकर ही सिमट गई. मुजफ्फरपुर की ओर से प्रकाश ने 3, मयंक व तुषार ने 2-2 तथा आशीष व अमरेंद्र ने 1-1 विकेट चटकाए. मुजफ्फरपुर के दीपक राज ने 28 गेंद खेलकर दो चौके और पांच छक्के की सहायता से कुल 50 रन बनाए. जिन्हें प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं, इस टीम के कुल 222 रनों के मुकाबले मैदान में उतरी रांची की टीम 24 ओवर में 145 रन पर ही ढेर हो प्रतियोगिता से बाहर हो गई. हालांकि, द्वय टीमों में सर्वाधिक रन रांची के मकसूद (60 रन) ने बनाए. जबकि, सर्वाधिक विकेट मुजफ्फरपुर के प्रकाश (3) ने प्राप्त किए. प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल शनिवार को नोएडा एवं भागलपुर के बीच होगा.
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी एवं समाजसेवी कमलेश सिंह मौजूद थे. अन्य अतिथियों में युवराज चन्द्रविजय सिंह, कांग्रेस नेता कुँवर कमलेश सिंह, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह नप उपाध्यक्ष इंद्रप्रताप सिंह, वैभव सिंह, डॉ. तनवीर फरीदी, डॉ. महेंद्र प्रसाद, डॉ. एके सिंह, सजय सिंह, संजय राय, मनोज अग्रवाल, उदयशंकर, पप्पू चौबे आदि मौजूद थे.
Post a Comment