Header Ads

प्रतिमा अनावरण समारोह में पहुँचे बिहार और उत्तरप्रदेश के कई राजनीतिक दिग्गज, साधु संतों का जमावड़ा ..

कहा कि 60 और 70 के दशक में शिक्षा के क्षेत्र में असम से ले कर बिहार तक में जो अलख स्व. सिंह जगाई वह काबिले तारीफ थी. बिहार से असम और मेघालय तक उनकी कीर्ति याद की जाएगी.

- दुल्लहपुर में स्व. शिवजन्म सिंह की प्रतिमा का था अनावरण.
- स्व. सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर की गई चर्चा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, उत्तर प्रदेश की एनआरआई और लघु उद्योग मंत्री स्वाति सिंह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वैदिक विद्वान इंद्रबलि मिश्रा, प्रदेश नेता प्रिय रंजन पटेल, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर,  प्रदेश नेता सन्तोष रंजन गुरुवार को बक्सर पहुँचे थे. मौका था सदर प्रखंड के दुल्लहपुर में आयोजित समारोह में उन्होंने स्व. शिवजन्म सिंह की प्रतिमा का अनावरण समारोह का. इस  अवसर पर श्रीमद् जगत गुरु रामनुजाचार्य स्वामी राजगोपालाचार्य श्रीपति पीठ, अष्ठम पीठाधीश्वर ने वैदिक मंत्रोचार और हवन पूजन संकीर्तन के बीच प्रतिमा का अनावरण किया. 

अपने सम्बोधन में बिहार और उत्तरप्रदेश के मंत्री, विधायक और अन्य गणमान्य लोगों ने स्व. शिवजन्म सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपना प्रकाश डालते हुए कहा कि 60 और 70 के दशक में शिक्षा के क्षेत्र में असम से ले कर बिहार तक में जो अलख स्व. सिंह जगाई वह काबिले तारीफ थी. बिहार से असम और मेघालय तक उनकी कीर्ति याद की जाएगी. सहकारिता मंत्री ने कहा कि स्व. सिंह ने बिहार और असम दोनों राज्यो में एक सामाजिक संरचना का विस्तार किया है. उधर स्वर्गीय शिवजन्म सिंह के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री स्वाति सिंह को मिथिलेश सिंह के परिजनों ने खोइछा देकर विदाई किया.

मौके पर भाजपा के बक्सर विधानसभा प्रत्याशी रह चुके प्रदीप दूबे तथा विश्वनाथ राम प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता तथा आमजन मौजूद रहे.










No comments